52kg Gold Seized: मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।
इस दौरान भोपाल से सटे मेंडोरा जंगल से आयकर विभाग की टीम को करीब 52 किलो सोना जब्त किया गया है।
साथ ही 10 करोड़ रुपये कैश भी मिले हैं। इसे आयकर विभाग की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
अब अधिकारी इस बात की खोजबीन कर रहे हैं कि ये सारा सोना किसका है।
मेंडोरा के जंगल में मिला सोना
मेंडोरा गांव के जंगली इलाके में एक खाली कार से करीब 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये मिले हैं।
इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है।
यह मामला मध्य प्रदेश के तीन जिलों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर हुई छापेमारी से जुड़ा है।
बुधवार सुबह 6:45 बजे 52 जगहों पर एक साथ छापेमारी हुई थी।
30 गाड़ियों के साथ पहुंचे 100 पुलिसकर्मी
इस छापे के लिए आयकर अफसर अपने साथ 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियों लेकर गए थे।
टीम गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे यहां पहुंची।
सोना लदी गाड़ी निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
इस गाड़ी पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके मालिक का नाम चेतन गौर बताया जा रहा है।
कार के ऊपर लगा था हूटर
इस कार के ऊपर हूटर भी लगा हुआ था, नंबर प्लेट के पास पुलिस का निशान बना हुआ था।
इससे यह आशंका जताई जा रही है कि कोई इस वाहन को ना रोके, इसलिए इस पर यह सब चीजें लगाई गईं थी।
52 kg Gold Seized Bhopal
25 लॉकर की भी मिली जानकारी
अधिकारियों को 25 लॉकर और लगभग 5 करोड़ रुपये नकद मिले हैं।
इसके अलावा कई अहम दस्तावेज, जूलरी, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क भी जब्त किए गए हैं।
जमीन के सौदों से जुड़े नकद लेनदेन में टैक्स चोरी के सबूत भी मिले हैं।
मिला हुआ है सीएम राइज स्कूल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट –
जिन 3 रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर छापेमारी की गई है उनमें से एक कंपनी के संचालक के कई सहयोगी भी जांच के घेरे में हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में पता चला है कि इस कंपनी के संचालक का काफी प्रभाव है।
उन्हें सीएम राइज स्कूल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है और एक पूर्व मंत्री से भी उनके अच्छे संबंध बताए जाते हैं।
जांच में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस करोड़ों के घोटाले में और भी खुलासे होने की आशंका है।