Homeन्यूजBHEL के DGM को हनीट्रैप में फंसाया, 'रशियन' संग अश्लील वीडियो बनाकर...

BHEL के DGM को हनीट्रैप में फंसाया, ‘रशियन’ संग अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 25 लाख

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़े अधिकारी को हनीट्रैप करने का मामला सामने आया है।

भोपाल स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL के एक सीनियर अधिकारी (DGM) को कथित तौर पर ‘रशियन’ युवती से मुलाकात का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसा कर ढाई लाख रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है।

इतना ही नहीं, आरोपी पीड़ित अधिकारी को अगवा कर जबलपुर ले गया। जहां एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने और बाकी का पैसा जल्द देने की बात पर उसे छोड़ा।

आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़ित अधिकारी पुलिस के पास पहुंचा और हनीट्रैप में फंसाने का मामला दर्ज करवाया।

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित अधिकारी के पुराने दोस्त व स्क्रैप ठेकेदार और उसकी दो महिला मित्रों समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मुख्य आरोपी शशांक वर्मा उर्फ सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है।

Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case: यह है मामला –

गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर में रहने वाले राजुल अग्रवाल भेल में डीजीएम हैं।

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि साकेत नगर निवासी शशांक वर्मा उर्फ सन्नी 25 वर्ष से उनका दोस्त है।

14 अगस्त को वह ‘एक रशियन लड़की से रात भर मुलाकात कराएंगे’ की बात कहकर उन्हें होटल सिलेस्टियल पार्क लेकर गया।

राजुल उसके साथ होटल चले गए, जहां कुछ समय बिताने के बाद वह होटल के कमरे से बाहर आ गए।

बाद में 15 अगस्त की शाम शशांक उर्फ सन्नी उनके पास आया, उसने एक सामान्य फोटो-वीडियो दिखाया जिसमें राजुल रशियन लड़की के साथ नजर आ रहे थे।

Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case: 27 वीडियो होने की बात कहकर धमकाने लगा – 

BHEL senior officer trapped in honeytrap

सन्नी ने उन्हें धमकाया कि इस तरह के उसके पास 27 और वीडियो हैं और मामला शांत करने के लिए राजुल से एक लाख रुपये मांगे।

राजुल ने रुपये देने से मना कर दिया। तब वह वीडियो डिलीट कराने के बहाने राजुल को एमपी नगर में एक अपार्टमेंट में ले गया।

Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case: क्राइम ब्रांच के नाम पर भी डराया –

आरोपी शंशाक ने भेल अधिकारी को अपने जाल में फंसाने ममता नाम की महिला दलाल पर जानलेवा हमले की बात उसे बताई।

उसके बाद हर दस मिनट पर सन्नी के फोन पर क्राइम ब्रांच पुलिस का बनकर फोन आने लगे।

भेल अधिकारी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर डराया जाने लगा।

दरअसल, यह सब पूरी तरह से रुपये वसूल करने की शशांक की चाल थी।

Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case: इस तरह से लिए रुपये – 

 

BHEL Officer Honey Trap Case

उसने भेल अधिकारी से पहले 55 हजार रुपये, बाद में 50 हजार रुपये और ले लिए।

इसके बाद उनका अपहरण कर उनको जबलपुर ले गया।

उनके यूपीआई अकाउंट से 40 हजार रुपये अकाउंट ट्रांसफर कराए और एटीएम से 60 हजार रुपये निकलवाए।

इस तरह से करीब दो लाख पांच हजार रुपये ले लिए।

राजुल अग्रवाल जब घर पहुंचे तो आरोपी सन्नी ने उनके मोबाइल पर 14 सेकंड का वीडियो भेजा।

राजुल ने बताया कि वह और 3 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था।

पुलिस ने जांच के बाद शशांक वर्मा उर्फ सन्नी, उसकी सहयोगी ममता द्विवेदी, दीपक भगोरे, पूजा राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी शशांक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके बाकी साथी फरार हैं।

यह भी पढ़ें – अब नेता बनेंगे पहलवान, विनेश-बजरंग को मिला ‘हाथ’ का साथ

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October