Homeन्यूजभोपाल में थम सकती है सिटी बस की रफ्तार, 1.5 लाख यात्रियों...

भोपाल में थम सकती है सिटी बस की रफ्तार, 1.5 लाख यात्रियों को ऑटों या कैब में करना होगा सफर!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal City Bus: भोपाल में बस से यात्रा करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

शहर की सिटी बस सेवा जल्द ही बंद हो सकती है, जिससे रोजाना लाखों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।

अगस्त-सितंबर में बसों का अनुबंध खत्म होने के बाद सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप हो सकती है।

अगर ऐसा हुआ, तो शहर के करीब 1.5 लाख यात्रियों को ऑटो रिक्शा या कैब का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे उनकी यात्रा लागत कई गुना बढ़ जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

भोपाल में सिटी बस सेवा की शुरुआत 2010 में BRT (बस रैपिड ट्रांसपोर्ट) सिस्टम के तहत हुई थी।

उस समय शहर में 24 रूट्स पर 368 बसें चलती थीं, जो अब घटकर मात्र 6 रूट्स और 80 बसें रह गई हैं।

इनमें से भी रोजाना 5-7 बसें मेंटेनेंस के कारण नहीं चल पाती हैं।

Bhopal City Bus, Bus Service Closed, Bhopal Transport, Electric Bus Bhopal, BCLL Bus Service, E Bus, City Bus, City Bus Closed, City Bus Route, Utility News, Bhopal News, Madhya Pradesh
Bhopal City Bus Service Closed

अनुबंध खत्म होने से बसें होंगी बंद?

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) और वर्तमान बस ऑपरेटर के बीच अनुबंध अगस्त-सितंबर में खत्म हो रहा है।

अगर नया अनुबंध नहीं हुआ, तो शहर में बस सेवा पूरी तरह बंद हो जाएगी।

इससे उन 1.5 लाख यात्रियों को भारी परेशानी होगी, जो रोजाना बसों पर निर्भर हैं।

यात्रियों को क्या होगी दिक्कतें?

  • लंबा इंतजार: पहले बसें 5-10 मिनट के अंतराल पर आती थीं, लेकिन अब यात्रियों को 40-45 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है।
  • कम हुई यात्री संख्या: बसों की कमी के कारण यात्रियों की संख्या 10-12 हजार प्रतिदिन रह गई है।
  • महंगा विकल्प: बस सेवा बंद होने पर लोगों को ऑटो या कैब लेना पड़ेगा, जिससे यात्रा खर्च बढ़ जाएगा।
Bhopal City Bus, Bus Service Closed, Bhopal Transport, Electric Bus Bhopal, BCLL Bus Service, E Bus, City Bus, City Bus Closed, City Bus Route, Utility News, Bhopal News, Madhya Pradesh
Bhopal City Bus Service Closed

क्या इलेक्ट्रिक बसें लाएंगी समाधान?

BCLL के अधिकारियों का कहना है कि शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसें आने वाली हैं, जो इस समस्या को हल कर सकती हैं।

हालांकि, इन बसों को मंजूरी दो साल पहले मिल चुकी थी, लेकिन अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, बसें नवंबर-दिसंबर तक आ सकती हैं, लेकिन उनका संचालन शुरू होने में और समय लगेगा।

बाग सेवनिया डिपो में खड़ी हैं 149 बसें

दिलचस्प बात यह है कि बाग सेवनिया डिपो में 149 बसें पिछले डेढ़ साल से खड़ी हैं।

ऑपरेटर कंपनी भुगतान विवाद के कारण इन्हें चलाने को तैयार नहीं है।

यह मामला अदालत में लंबित है, जिसके चलते ये बसें सड़कों पर नहीं उतर पा रही हैं।

Bhopal City Bus, Bus Service Closed, Bhopal Transport, Electric Bus Bhopal, BCLL Bus Service, E Bus, City Bus, City Bus Closed, City Bus Route, Utility News, Bhopal News, Madhya Pradesh
Bhopal City Bus Service Closed

क्या कहते हैं अधिकारी?

BCLL के निदेशक मनोज राठौर ने कहा –

“हमारा प्रयास है कि बीच का रास्ता निकालकर बसें चलाई जाएं। अब तक टिकट कलेक्शन कंपनी भी तैयार है, फिर भी बसें न चलना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम जल्द से जल्द बस सेवा को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

अभी किन रूट्स पर चल रही हैं बसें?

फिलहाल, भोपाल में सिर्फ 6 रूट्स पर बसें चल रही हैं:

  1. एसआर-2 – नीलबढ़ से कटारा हिल्स
  2. एसआर-4 – करोंद से बैरागढ़ चीचली
  3. एसआर-5 – चिरायु से अवधपुरी
  4. टीआर-4 बी – गांधी नगर से वर्धमान
  5. मिडी बस रूट 413 – नीलबढ़ से कोकता
  6. टीआर-4 – चिरायु से रानी कमलापति स्टेशन

भोपाल की सिटी बस सेवा के ठप होने से शहर के लाखों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

सरकार और BCLL को जल्द ही कोई ठोस समाधान निकालना होगा, वरना लोगों को महंगे विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इलेक्ट्रिक बसों के आने तक अगर बीच का कोई विकल्प नहीं मिला, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

- Advertisement -spot_img