Bhopal Double Murder Case: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एएसआई द्वारा बीवी और साली की हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
आरोपी एएसआई को शक था कि उसकी बीवी का ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध था।
आरोपी एएसआई पत्नी-साली को मारने के बाद SI को भी मारना चाहता था।
इसके बाद उसने सुसाइड करने का प्लान भी बनाया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ASI ने पत्नी-साली को चाकुओं से गोदा –
मंगलवार को मंडला में पदस्थ ASI योगेश मरावी ने भोपाल में पत्नी विनीता और साली मेघा की चाकू गोद-गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
आरोपी योगेश ने धारदार हथियार से उन पर एक-दो नहीं बल्कि कई वार किए थे।
यहां तक कि आरोपी ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी चाकुओं से हमला किया था।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी योगेश मरावी वहां से फरार हो गया था।
हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मंडला से गिरफ्तार कर लिया।
Bhopal Double Murder Case: पुलिस की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा –
बुधवार को आरोपी योगेश को भोपाल के ऐशबाग थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ की गई।
इस दौरान आरोपी एएसआई की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र है।
आरोपी की पत्नी का ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध था।
योगेश अपनी पत्नी और साली को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गया था, ताकि वह एसआई को मार सके।
योगेश उस एसआई को मारने के बाद सुसाइड करता, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Bhopal Double Murder Case: 5 साल से रह रहे थे अलग-अलग
जिस दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया उस दिन योगेश और उसकी पत्नी विनीता के तलाक का फैसला आना था।
योगेश इस बात से बेहद नाराज था। वह 4 दिन पहले भी भोपाल आया था।
लेकिन, उस समय पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला था।
पत्नी और परिजनों को पहले ही अंदेशा था कि योगेश कोई वारदात कर सकता है।
योगेश और विनीता की शादी 17 साल पहले हुई थी और दोनों बीते 5 साल से अलग रह रहे थे।
संतान नहीं होने की वजह से दोनों में अलगाव हुआ था।
बताया जा रहा है कि योगेश लगातार विनीता पर साथ रहने का दबाव बनाता था।
ये भी पढ़ें – मोहन कैबिनेट का फैसलाः MP में शराब नीति को लेकर काम करेगी कमिटी