Homeन्यूजये क्या... ऑनलाइन कंपनी हो गई फ्रॉड का शिकार, ऐसे हुआ Gold...

ये क्या… ऑनलाइन कंपनी हो गई फ्रॉड का शिकार, ऐसे हुआ Gold Coin Scam

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Gold Coin Scam: अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लोग ऑनलाइन कंपनी से कुछ और ऑर्डर करते और मिलता कोई और सामान है।

कई बार तो लोगों को खाली पार्सल भी मिलते हैं।

मगर इस बार तो ऑनलाइन कंपनी को ही खाली पार्सल मिल गए हैं और लाखों का चूना भी लग गया है।

भोपाल में गोल्ड कॉइन स्कैम

ये मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है। जहां एक युवक ने ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की।

पहले तो उसने डिलीवरी बॉय को लालच देकर पार्सल खोला और फिर सोने के सिक्के निकालकर वापस ऑर्डर कर दिए।

दिलचस्प बात ये है कि ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार हुआ। तभी कही जाकर कंपनी को इस फ्रॉड के बारे में शक हुआ।

gold coins, gold coins amzon, gold coins online, gold coins scam, gold coins fraud,
Bhopal Gold Coin Scam

अक्टूबर महीने की घटना

एसआई योगेश सिसोदे ने बताया कि विजय नाम के एक व्यक्ति ने अक्टूबर 2024 में एमेजन (Amazon) से सोने के सिक्के के दो अलग-अलग ऑर्डर दिए थे।

उसने एक ऑर्डर में आठ सिक्के और दूसरे में छह सिक्कों का ऑर्डर दिया था।

दोनों ऑर्डर के लिए चूनाभट्टी इलाके में अलग-अलग जगह बताई गई थीं।

डिलीवरी बॉय को दिया लालच

तय समय पर कंपनी ने विजय को ऑर्डर डिलेवर कर दिया।

ऑर्डर लेने के बाद विजय ने डिलिवरी ब्वाय मनीष कार्तिकार को पार्सल खोलने के एवज में 500 रुपए का लालच दिया, ताकि वह पार्सल खोल सके।

पार्सल खोलकर विजय ने उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए और दोनों ऑर्डर रिटर्न कर दिए, जिससे उसे पूरी राशि वापस मिल गई।

gold coins, gold coins amzon, gold coins online, gold coins scam, gold coins fraud,
Bhopal Gold Coin Scam

पार्सल खाली मिला

जब कंपनी ने वापस किया हुआ पार्सल खोला तो दोनों में से कुल 14 सोने के सिक्के गायब थे।

इसके बाद कंपनी ने डिलीवरी कंपनी ब्लू डार्ट से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की।

इसके बाद डिलीवरी कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में ऑर्डर करने वाले आरोपी और डिलीवरी बॉय के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।

अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

- Advertisement -spot_img