Bhopal Gold Coin Scam: अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लोग ऑनलाइन कंपनी से कुछ और ऑर्डर करते और मिलता कोई और सामान है।
कई बार तो लोगों को खाली पार्सल भी मिलते हैं।
मगर इस बार तो ऑनलाइन कंपनी को ही खाली पार्सल मिल गए हैं और लाखों का चूना भी लग गया है।
भोपाल में गोल्ड कॉइन स्कैम
ये मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है। जहां एक युवक ने ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की।
पहले तो उसने डिलीवरी बॉय को लालच देकर पार्सल खोला और फिर सोने के सिक्के निकालकर वापस ऑर्डर कर दिए।
दिलचस्प बात ये है कि ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार हुआ। तभी कही जाकर कंपनी को इस फ्रॉड के बारे में शक हुआ।

अक्टूबर महीने की घटना
एसआई योगेश सिसोदे ने बताया कि विजय नाम के एक व्यक्ति ने अक्टूबर 2024 में एमेजन (Amazon) से सोने के सिक्के के दो अलग-अलग ऑर्डर दिए थे।
उसने एक ऑर्डर में आठ सिक्के और दूसरे में छह सिक्कों का ऑर्डर दिया था।
दोनों ऑर्डर के लिए चूनाभट्टी इलाके में अलग-अलग जगह बताई गई थीं।
डिलीवरी बॉय को दिया लालच
तय समय पर कंपनी ने विजय को ऑर्डर डिलेवर कर दिया।
ऑर्डर लेने के बाद विजय ने डिलिवरी ब्वाय मनीष कार्तिकार को पार्सल खोलने के एवज में 500 रुपए का लालच दिया, ताकि वह पार्सल खोल सके।
पार्सल खोलकर विजय ने उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए और दोनों ऑर्डर रिटर्न कर दिए, जिससे उसे पूरी राशि वापस मिल गई।

पार्सल खाली मिला
जब कंपनी ने वापस किया हुआ पार्सल खोला तो दोनों में से कुल 14 सोने के सिक्के गायब थे।
इसके बाद कंपनी ने डिलीवरी कंपनी ब्लू डार्ट से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की।
इसके बाद डिलीवरी कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में ऑर्डर करने वाले आरोपी और डिलीवरी बॉय के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।
अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।