Homeन्यूजभोपाल गैंग रेंप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर: पुलिस से रिवॉल्वर छीनने...

भोपाल गैंग रेंप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर: पुलिस से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की तो पैर में लगी गोली

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Love Jihadi Short Encounter: भोपाल में हिंदू छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस ने गोली मार दी है।

यह घटना तब हुई जब फरहान ने पुलिसकर्मी से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की।

इसी दौरान गोली चल गई, जो उसके पैर में लगी।

घायल फरहान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

वाशरूम जाने के बहाने रुकवाई गाड़ी

पुलिस के मुताबिक, फरहान को रिमांड पर लेकर बिलकिसगंज (सीहोर) ले जाया जा रहा था, ताकि वह दूसरे आरोपी अबरार के ठिकाने की पहचान करा सके।

रात करीब 11 बजे, सरवर गांव के पास फरहान ने पेशाब करने का बहाना बनाकर पुलिस वाहन रुकवाई।

जैसे ही सब-इंस्पेक्टर विजय भामरे उसे लेकर नीचे उतरे, फरहान ने उनकी रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की।

इसी दौरान हुई छीना-झपटी में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी।

Bhopal rape case, Farhan's short encounter, rape of Hindu girl students, police encounter, blackmailing case,
Love Jihadi Short Encounter

फरहान पर क्या हैं आरोप?

फरहान एक एमबीए छात्र है और उस पर कई युवतियों के साथ दुष्कर्म, उन्हें ब्लैकमेल करने और अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप हैं।

पुलिस को उसके फोन से कई वीडियो मिले हैं, जिनमें वह लड़कियों के साथ जबरदस्ती करता और उन्हें प्रताड़ित करता दिख रहा है।

एक वीडियो में तो वह तीन लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करता नजर आया है।

Bhopal rape case, Farhan's short encounter, rape of Hindu girl students, police encounter, blackmailing case,
Love Jihadi Short Encounter

पुलिस क्या कह रही है?

अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि फरहान ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी।

उस पर हत्या के प्रयास का भी केस दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि वह लगातार इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

ऐसे सामने आया मामला

यह मामला तब सामने आया जब कुछ छात्राओं ने शिकायत की कि फरहान और उसके साथियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कुछ अभी भी फरार हैं।

Bhopal Love Jihad, Love Jihad Scandal, Hindu girl, Muslim boy, Bhopal restaurant, Bhopal rape case,
Bhopal Love Jihad case

सख्य कार्यवाही की मांग

इस मामले ने भोपाल ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश में गुस्सा भर दिया है।

लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विपक्षी दलों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

साथ ही, अन्य आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।

पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी उठ रही है।

इस केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-

Bhopal Love Jihad: रेस्टोरेंट में चल रहा था हिंदू लड़कियों को फंसाने का खेल, सामने आई 5वीं पीड़िता

MP में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल: अश्लील VIDEO बनाकर करते थे लड़कियों को ब्लैकमेल और गैंगरेप

पोर्न साइट्स पर छात्राओं के VIDEO बेचने वाले थे आरोपी, लव-जिहाद मामले में गर्माई राजनीति

- Advertisement -spot_img