Homeन्यूजभोपाल में मेट्रो में आपका स्वागत है: अक्टूबर में शुरुआत! 7 दिन...

भोपाल में मेट्रो में आपका स्वागत है: अक्टूबर में शुरुआत! 7 दिन फ्री सफर, 3 महीने तक मिलेगी छूट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Metro Fare: भोपाल के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजधानी में अक्टूबर महीने से मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हो सकती है।

इससे पहले इंदौर में मेट्रो लॉन्च हो चुकी है और अब भोपाल की बारी है।

खबरों की माने तो इस सेवा की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। वह राजधानी आकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।

भोपाल मेट्रो अपने शुरुआती सफर में लोगों के लिए ढेर सारे आफर्स भी लेकर आया है।

आइए जानते हैं सब कुछ…

CMRS की टीम की मंजूरी जरूरी

आधिकारिक तौर पर सेवा शुरू होने से पहले एक जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी है।

दरअसल, किसी भी मेट्रो रेल सेवा को शुरू करने से पहले उसे कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम की मंजूरी लेनी होती है।

Bhopal Metro, Metro fare Bhopal, CMRS inspection Bhopal, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS metro, PM Modi Bhopal Metro, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news
Bhopal Metro fare

यह टीम मेट्रो की सुरक्षा, इसके सिस्टम, ट्रैक और स्टेशनों का निरीक्षण करती है।

इसी के तहत सीएमआरएस की एक टीम 24 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी।

यह टीम 25 और 26 सितंबर को मेट्रो के डिपो, गाड़ियों और ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण करेगी।

इस निरीक्षण के बाद ही मेट्रो सेवा शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल पाएगी।

कितना होगा किराया? जानिए शानदार ऑफर

मेट्रो के किराये को लेकर भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं…

  • अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो शुरू होने के बाद पहले 7 दिन तक यात्री बिल्कुल मुफ्त में सफर कर सकेंगे।
  • इसका मकसद लोगों को इस नई सेवा से रूबरू कराना और उन्हें आकर्षित करना है।
  • इसके अगले तीन महीनों तक यात्रियों को छूट का लाभ मिलेगा।
  • पहले महीने में 75%, दूसरे महीने में 50% और तीसरे महीने में 25% की छूट रहेगी।
  • इस छूट अवधि के खत्म होने के बाद मेट्रो का न्यूनतम किराया सिर्फ 20 रुपये रखा गया है, जबकि अधिकतम किराया 80 रुपये होगा।
  • यह किराया मॉडल इंदौर मेट्रो में भी सफल रहा है।
Bhopal Metro, Metro fare Bhopal, CMRS inspection Bhopal, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS metro, PM Modi Bhopal Metro, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news
Bhopal Metro fare

कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो?

भोपाल मेट्रो के पहले चरण में ‘ऑरेंज लाइन’ पर ट्रेन चलेगी।

यह सुभाषनगर से एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) तक करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

दूसरे चरण में मेट्रो को सुभाषनगर से करोंद तक बढ़ाया जाएगा, हालांकि इसके पूरा होने में अभी 2-3 साल का वक्त लग सकता है।

फिलहाल, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस जैसे स्टेशनों पर गेट लगाने और अन्य छोटे-मोटे काम चल रहे हैं।

इन सभी कामों को अगले 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ट्रायल रन के दौरान मेट्रो की रफ्तार न्यूनतम 30 किमी प्रति घंटा और अधिकतम 80 किमी प्रति घंटा रखी गई है।

कई बार इसकी स्पीड को 100-120 किमी प्रति घंटा तक भी टेस्ट किया गया है।

Bhopal Metro, Metro fare Bhopal, CMRS inspection Bhopal, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS metro, PM Modi Bhopal Metro, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news
Bhopal Metro fare

मैन्युअल टिकटिंग सिस्टम होगा लागू

भोपाल मेट्रो की शुरुआत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

आमतौर पर मेट्रो में ऑटोमैटिक टिकटिंग और गेट सिस्टम होता है, लेकिन भोपाल में शुरुआत में यात्रियों को मैन्युअल टिकटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

यानी, यात्रियों को ट्रेन की तरह टिकट काउंटर से टिकट लेनी होगी।

इसकी वजह यह है कि ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसी) लगाने के लिए जिस तुर्की की कंपनी ‘असिस गार्ड’ को चुना गया था, उसका टेंडर विवादों में घिरने के बाद रद्द कर दिया गया।

अब एक नई कंपनी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें 2-3 महीने का समय लग सकता है।

Bhopal Metro, Metro fare Bhopal, CMRS inspection Bhopal, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS metro, PM Modi Bhopal Metro, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news
Bhopal Metro fare

इसलिए, तब तक मेट्रो को शुरू करने के लिए मैन्युअल सिस्टम ही एकमात्र विकल्प बचा है।

इंदौर मेट्रो में भी पिछले कुछ महीनों से यही सिस्टम सफलतापूर्वक चल रहा है।

कुल मिलाकर, भोपाल के लिए मेट्रो एक नई और आधुनिक परिवहन व्यवस्था लेकर आ रही है, जो सस्ती, तेज और सुविधाजनक साबित होगी।

अब बस, सीएमआरएस की मंजूरी का इंतजार है, ताकि अक्टूबर में शहरवासी इस सेवा का लाभ उठा सकें।

Bhopal Metro, Bhopal Metro fare , CMRS inspection, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS, PM Modi, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news

- Advertisement -spot_img