Bhopal Model Death: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार (उर्फ खुशी वर्मा) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने शहर में सनसनी फैला दी है।
दरअसल, खुशबू का प्रेमी उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था।
पीड़िता के शरीर पर कमर, सिर और अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके बाद परिजनों ने ‘लव जिहाद’ और हत्या का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की इस घटना के अनुसार, मृतका खुशबू अहिरवार अपने प्रेमी कासिम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
सोमवार की सुबह तड़के कासिम उसे बेहद गंभीर अवस्था में भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।

डॉक्टरों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कासिम, जो फिलहाल फरार है, की तलाश जारी है।
कासिम ने ‘राहुल’ बनकर की दोस्ती
मृतका के परिजनों ने इस घटना में ‘लव जिहाद’ और हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार का कहना है कि कासिम ने खुद को पहले ‘राहुल’ के नाम से पेश किया था और विदिशा के लटेरी में करीब तीन महीने पहले खुशबू से दोस्ती की थी।
वह उसे शादी का झांसा देकर दुबई ले जाने की बात करता था।

खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया, “जब बेटी को उसकी असली पहचान का पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद कासिम ने उसे बहला-फुसलाकर अपने माता-पिता से मिलवाने के बहाने उज्जैन ले गया। वहां उसने उसके साथ मारपीट की।”
परिवार का आरोप है कि कासिम धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था और जब खुशबू ने मना किया तो उसने उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी।
प्राइवेट पार्ट समेत कई जगह गंभीर चोटों के निशान
लक्ष्मी अहिरवार ने आगे कहा, “मेरी बेटी के शरीर पर चेहरे, कंधे और प्राइवेट पार्ट समेत कई जगह गंभीर चोटों के निशान हैं। उसकी कमर पर बेल्ट के निशान हैं। उसकी बेरहमी से पिटाई करके हत्या की गई है।

तीन दिन पहले आया था धमकी भरा फोन
परिवार ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि घटना से करीब तीन दिन पहले कासिम ने खुशबू की मां को फोन करके कहा था,
“मैं मुस्लिम हूं, इस बात का जिक्र मत करना। मैं आपकी बेटी को लेकर उज्जैन जा रहा हूं। हम साथ रहते हैं और आगे भी रहेंगे।”
यह फोन अब पुलिस जांच का हिस्सा बन गया है।

मॉडलिंग में था करियर, ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से थी मशहूर
खुशबू अहिरवार, जो खुशी वर्मा के नाम से जानी जाती थीं, सागर जिले के मंडी बामोरा की रहने वाली थीं।
उन्होंने बीए की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी और पिछले तीन सालों से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थीं।
वह स्थानीय ब्रांड्स के लिए शूट करने के साथ-साथ पार्ट-टाइम जॉब भी करती थीं।
सोशल मीडिया पर वह ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से एक्टिव थीं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स थे।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी कासिम को ढूंढने के लिए छापेमारी जारी है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी को हिरालस में ले लिया है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
वे मामले के हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप, मारपीट के आरोप और ‘लव जिहाद’ के दावे शामिल हैं।


