Homeन्यूजCBSC बोर्ड की तरह MP Board में भी साल में दो बार...

CBSC बोर्ड की तरह MP Board में भी साल में दो बार होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Board 10th-12th Exam: राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि CBSC बोर्ड की तरह मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब एक शैक्षिक सत्र में दो बार कराई जाएगी।

पहली परीक्षा फरवरी-मार्च के महीने में होगी और दूसरी परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी।

यह भी फैसला किया गया है कि अब बोर्ड परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा यानि सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं कराए जाएंगे।

इस संबंध में राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम-1965 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर 15 दिन में आपत्ति-सुझाव भी मांगे हैं।

इसके बाद नियमों को अंतिम रूप देकर इस व्यवस्था को इसी शैक्षिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा।

यह नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी।

दोनों परीक्षाओं के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

द्वितीय परीक्षा में वही विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पहली परीक्षा दी है।

इसके बाद बोर्ड की पहली परीक्षा और दूसरी परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।

MP School Education System
MP School Education System

अभी ऐसी है व्यवस्था

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा में हर साल करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।

बोर्ड की अभी तक एक ही परीक्षा फरवरी या मार्च में होती थी।

मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद जुलाई में पूरक परीक्षा आयोजित की जाती थी, जिसे अब नई व्यवस्था में नहीं कराने का निर्णय लिया गया है।

अब ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • द्वितीय परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी पूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित होने तक माध्यमिक शिक्षा मंडल या महाविद्यालय द्वारा संबद्धता प्राप्त संस्था के प्रधानाचार्यों से अनुमति प्राप्त कर अगली कक्षा में अस्थायी प्रवेश ले सकेंगे।
  • ऐसे विद्यार्थियों के लिए, जो मंडल की प्रथम परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित अथवा अनुत्तीर्ण रहे हों, द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  • ऐसे अभ्यर्थी, जो किसी विषय में उत्तीर्ण हो गए हों, वे भी अंक सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  • प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण रहे विद्यार्थी भी एक या एक से अधिक विषयों में द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  • प्रायोगिक विषयों में कोई विद्यार्थी प्रथम परीक्षा की प्रायोगिक/आंतरिक परीक्षा के केवल अनुत्तीर्ण भाग में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
  • द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य होगा, लेकिन द्वितीय परीक्षा के दौरान विद्यार्थी द्वारा प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

इन छात्रों को मिलेगा फायदा

MP Board के इस बदलाव से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो पहली परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते या किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाते।

अब उन्हें पूरे साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे अगले ही सेशन में परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते हैं।

छात्रों और स्कूलों को इस नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी गई है।

शिक्षा मंडल जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने भी अगले शैक्षणिक सत्र से दो बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

- Advertisement -spot_img