Homeन्यूजभोपाल में नाम शुद्धिकरण अभियान: अशोका गार्डन अब ‘राम बाग’, हमीदिया-हबीबगंज का...

भोपाल में नाम शुद्धिकरण अभियान: अशोका गार्डन अब ‘राम बाग’, हमीदिया-हबीबगंज का भी बदलेगा नाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Name Change Campaign: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है।

शहर के कई प्रमुख स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं, जिनका संबंध ऐतिहासिक रूप से विदेशी शासकों या मुगलकालीन नामों से रहा है।

इस अभियान के तहत अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ कर दिया गया है।

साथ ही, हमीदिया कॉलेज, हमीदिया अस्पताल और हबीबगंज जैसे स्थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

क्यों बदले जा रहे हैं नाम?

नगर निगम के सभापति किशन सूर्यवंशी ने बताया कि यह अभियान भोपाल को उसकी मूल भारतीय संस्कृति और पहचान से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है।

उनका कहना है कि गुलामी के दौरान रखे गए नामों को बदलकर भारतीय इतिहास और संस्कृति को प्रतिबिंबित करने वाले नाम दिए जाएंगे।

 Name Change Campaign,Name Correction Campaign, Bhopal, Madhya Pradesh, Bhopal Name Correction, Hamidia College Name Change, Habibganj New Name, Ashoka Garden, Ram Bagh,
Bhopal Name Change Campaign
 Name Change Campaign,Name Correction Campaign, Bhopal, Madhya Pradesh, Bhopal Name Correction, Hamidia College Name Change, Habibganj New Name, Ashoka Garden, Ram Bagh,
Bhopal Name Change Campaign

उन्होंने विशेष रूप से नवाब हमीदुल्लाह खान का जिक्र करते हुए कहा कि वह भोपाल को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, इसलिए उनके नाम पर रखे गए स्थानों के नाम बदलना जरूरी है।

किन स्थानों के नाम बदलने की तैयारी?

  • हमीदिया कॉलेज – नया नाम प्रस्तावित

  • हमीदिया अस्पताल – नया नाम प्रस्तावित

  • हबीबगंज – नया नाम प्रस्तावित

  • अशोका गार्डन – नाम बदलकर ‘राम बाग’ कर दिया गया

 Name Change Campaign,Name Correction Campaign, Bhopal, Madhya Pradesh, Bhopal Name Correction, Hamidia College Name Change, Habibganj New Name, Ashoka Garden, Ram Bagh,
Bhopal Name Change Campaign

विपक्ष की प्रतिक्रिया

इस फैसले पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है।

कुछ नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है और ऐतिहासिक धरोहर को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।

हालांकि, नगर निगम का दावा है कि यह अभियान शुद्धिकरण के तहत किया जा रहा है ताकि भोपाल को उसकी राजा भोजपाल वाली पहचान मिल सके।

 Name Change Campaign,Name Correction Campaign, Bhopal, Madhya Pradesh, Bhopal Name Correction, Hamidia College Name Change, Habibganj New Name, Ashoka Garden, Ram Bagh,
Bhopal Name Change Campaign

आगे क्या होगा?

नगर निगम ने शासन को कई अन्य सड़कों और संस्थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा है।

अगले कुछ महीनों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस अभियान का मकसद शहर को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाना है।

- Advertisement -spot_img