Maternal Uncle Cut Throat Of Child: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।
भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही तीन साल की मासूम भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि युवक को परिजनों ने काम करने के लिए कहा था।
इससे नाराज होकर युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था।
Maternal Uncle Cut Throat Of Child: नानी के घर आई थी मासूम –
भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मुर्गी बाजार में अपने नानी के घर आई तीन वर्ष की बच्ची की उसके ही मामा ने गला रेत कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपित युवक फराज (30 साल) लंबे समय से अवसाद का शिकार है। इस वजह से उसके कमरे में घरवाले भी नहीं जाते थे।
जहांगीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक, 3 वर्षीय रोमेशा घोड़ा नक्कास इलाके में परिवार के साथ रहती थी।
रविवार रात को वह माता-पिता के साथ मुर्गी बाजार स्थित ननिहाल पहुंची थी।
Maternal Uncle Cut Throat Of Child: यह है मामला –
रात करीब साढ़े 10 बजे मासूम खेलते-खेलते अपने मामा फराज के कमरे में पहुंच गई थी और उससे कुछ चीज दिलाने की जिद करने लगी थी।
वहीं, घरवाले दिमागी तौर पर थोड़े कमजोर फराज को ताना मारते हुए कुछ काम करने के लिए बोल रहे थे।
इतना सुनते ही फराज गुस्से से तमतमा गया और बोला – अभी काम करके दिखाता हूं।
यह भी पढ़ें – मीट की दुकान खोलने को लेकर विवाद, 17 लोगों ने घर में घुसकर की दो भाइयों की हत्या
यह कहकर फराज कमरे से छुरी लाया और मासूम भांजी का गला काट दिया।
मासूम की चीख सुनकर घरवाले दौड़े और खून से लथपथ हालत में उसे लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे।
वहां जांच करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Maternal Uncle Cut Throat Of Child: घरवालों ने ही किया पुलिस के हवाले –
इससे पहले परिजनों ने जैसे-तैसे फराज को घर में बंद किया और पुलिस को खबर की।
पुलिस के हवाले करते हुए परिजनों ने बताया कि फराज मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है।
मामले को लेकर जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि फराज गंभीर अवसादग्रस्त है।
इस वजह से परिवार को लोग भी उससे दूर रहा करते थे। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – 10 दिन का नवजात इलाज के दौरान झुलसा, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत