Homeन्यूजपुलिसकर्मी की पिटाई करने वालों का निकला जुलूस, आरोपी बोले- "पुलिस हमारी...

पुलिसकर्मी की पिटाई करने वालों का निकला जुलूस, आरोपी बोले- “पुलिस हमारी बाप है!”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Police Assault Case: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने वाले तीनों मुख्य आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हबीबगंज इलाके में आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें वे “पुलिस हमारी बाप है, पुलिस पर हाथ उठाना पाप है” जैसे नारे लगाते नजर आए।

इस दौरान सभी आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहे थे, जिसका मतलब साफ है कि पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की है।

शराब के नशे में पुलिसकर्मी से मारपीट

घटना 26-27 अप्रैल की रात करीब 1:30 बजे की है।

रानी कमलापति स्टेशन की पार्किंग में एक कार में तीन युवक और एक महिला शराब पी रहे थे।

मौके पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान ने जब उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।

इस दौरान दो आरोपी और महिला फरार हो गए, जबकि जितेंद्र यादव को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

Bhopal police assault, Rani Kamlapati station, assault on police, GRP Bhopal, accused of tearing uniform,
नजर दौलत खान जिनके साथ मारपीट की गई

विशेष टीम ने किया गिरफ्तार, कार भी जब्त

जीआरपी ने एक विशेष टीम बनाकर लांबाखेड़ा, करोंद, भानपुर और चौपड़ा जैसे इलाकों में छापेमारी की।

तीनों आरोपियों— दिलीप अहिरवार, उमर अली रजा और जितेंद्र यादव— को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उनकी काली स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई, जिसमें वे घटना के समय मौजूद थे।

Bhopal police assault, Rani Kamlapati station, assault on police, GRP Bhopal, accused of tearing uniform,
Bhopal Police Assault Case

धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश

आरोपी दिलीप अहिरवार ने घटनास्थल पर भीड़ को भड़काने के लिए “तुम हिन्दू हो, ये पुलिस वाला मुसलमान है” जैसी टिप्पणी की।

इस मामले में पुलिस ने धारा 196 बीएनएस (धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास) भी लगाई गई है।

Bhopal police assault, Rani Kamlapati station, assault on police, GRP Bhopal, accused of tearing uniform,
लोगों को भड़काता मुख्य आरोपी

आरोपियों के नाम

  • दिलीप अहिरवार (35 वर्ष) – रुस्तमपुर, थाना निशातपुरा, भोपाल
  • उमर अली रजा (29 वर्ष) – पंचवटी फेस-2, कोहेफिजा, भोपाल
  • जितेंद्र यादव (32 वर्ष) – ग्राम सूलिया, थाना चौरई, छिंदवाड़ा

पुलिस ने निकाला जुलूस?

जीआरपी भोपाल ने पुलिस अधीक्षक रेलवे राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जिसमें उन्होंने पुलिस के समर्थन में नारे लगाए।

क्या था वायरल वीडियो में?

घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी को पीटते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो के आधार पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।

यह घटना प्रदेश में पुलिस के प्रति बढ़ती हिंसा को दर्शाती है।

हालांकि, पुलिस ने तेज कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है।

इस घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

रानी कमलापति स्टेशन पर मुस्लिम पुलिसकर्मी की पिटाई, कांग्रेस बोली- ‘धर्म की पहचान जिंदा की जा रही है’

- Advertisement -spot_img