Bhopal Police Assault Case: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने वाले तीनों मुख्य आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हबीबगंज इलाके में आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें वे “पुलिस हमारी बाप है, पुलिस पर हाथ उठाना पाप है” जैसे नारे लगाते नजर आए।
इस दौरान सभी आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहे थे, जिसका मतलब साफ है कि पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की है।
शराब के नशे में पुलिसकर्मी से मारपीट
घटना 26-27 अप्रैल की रात करीब 1:30 बजे की है।
रानी कमलापति स्टेशन की पार्किंग में एक कार में तीन युवक और एक महिला शराब पी रहे थे।
मौके पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान ने जब उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।
इस दौरान दो आरोपी और महिला फरार हो गए, जबकि जितेंद्र यादव को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

विशेष टीम ने किया गिरफ्तार, कार भी जब्त
जीआरपी ने एक विशेष टीम बनाकर लांबाखेड़ा, करोंद, भानपुर और चौपड़ा जैसे इलाकों में छापेमारी की।
तीनों आरोपियों— दिलीप अहिरवार, उमर अली रजा और जितेंद्र यादव— को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनकी काली स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई, जिसमें वे घटना के समय मौजूद थे।

धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश
आरोपी दिलीप अहिरवार ने घटनास्थल पर भीड़ को भड़काने के लिए “तुम हिन्दू हो, ये पुलिस वाला मुसलमान है” जैसी टिप्पणी की।
इस मामले में पुलिस ने धारा 196 बीएनएस (धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास) भी लगाई गई है।

आरोपियों के नाम
- दिलीप अहिरवार (35 वर्ष) – रुस्तमपुर, थाना निशातपुरा, भोपाल
- उमर अली रजा (29 वर्ष) – पंचवटी फेस-2, कोहेफिजा, भोपाल
- जितेंद्र यादव (32 वर्ष) – ग्राम सूलिया, थाना चौरई, छिंदवाड़ा
पुलिस ने निकाला जुलूस?
जीआरपी भोपाल ने पुलिस अधीक्षक रेलवे राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जिसमें उन्होंने पुलिस के समर्थन में नारे लगाए।
क्या था वायरल वीडियो में?
घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी को पीटते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के आधार पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।
राजधानी के बीचों-बीच रानी कमलापति स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को शराबियों ने पीट-पीटकर बेइज्जत कर दिया और बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी रही!
ये घटना साबित करती है कि मोहन सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पुलिसकर्मी अपमानित हो रहे हैं, अपराधी खुलेआम हंस… pic.twitter.com/F64mzlXr98
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 27, 2025
यह घटना प्रदेश में पुलिस के प्रति बढ़ती हिंसा को दर्शाती है।
हालांकि, पुलिस ने तेज कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है।