Homeन्यूजभोपाल में 100 मीटर सड़क धंसने से एक लेन पर यातायात बंद,...

भोपाल में 100 मीटर सड़क धंसने से एक लेन पर यातायात बंद, गाड़ियों को डायवर्ट किया गया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Road Collapse: भोपाल के बिलखिरिया इलाके में सोमवार दोपहर को एक सड़क का लगभग 100 मीटर लंबा हिस्सा अचानक धंस गया।

यह सड़क इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती है।

घटना मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाले एक पुल के नजदीक हुई।

अच्छी बात ये रही कि जब सड़क धंसी तो वहां कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद, प्रशासन ने फौरन धंसी हुई लेन को यातायात के लिए बंद कर दिया और वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की व्यवस्था की।

NHAI ने कहा- “सड़क हमारी जिम्मेदारी नहीं”

शुरुआती जानकारी में इस सड़क और पुल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से जोड़कर देखा गया, लेकिन NHAI ने जल्द ही इससे अपना पल्ला झाड़ लिया।

NHAI के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि धंसने वाला हिस्सा उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, बल्कि यह सड़क मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) के अंतर्गत आती है।

इस तरह, सड़क की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी MPRDC पर आती है।

जांच दल गठित

मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) ने इस मामले में तकनीकी जांच के लिए एक विशेषज्ञ दल गठित किया है।

इस जांच दल में मुख्य अभियंता बी.एस. मीणा, जीएम मनोज गुप्ता और जीएम आर.एस. चंदेल जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

इस दल का काम दीवार धंसने के सही कारणों का पता लगाना है और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपना है।

MPRDC के प्रबंध संचालक भरत यादव ने कहा है कि अगर जांच में किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी का पता चलता है, तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना का वीडियो वायरल, एक पुलिसकर्मी संभाल रहा था ट्रैफिक

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे पुल की रिटेनिंग वॉल (अवरोधक दीवार) गिर गई।

स्थानीय थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि भारी यातायात के बीच व्यवस्था संभालने के लिए केवल एक ही पुलिसकर्मी मौजूद था।

सड़क धंसने से बने गड्ढे की गहराई करीब 20 फीट बताई जा रही है।

Bhopal road, Bhopal road collapse, Bilkhiriya road accident, Indore Sagar Road, MPRDC road, NHAI, Madhya Pradesh, road pothole dispute, Rakesh Singh, PWD Minister, Bhopal News, Madhya Pradesh, Mohan Yadav, Nitin Gadkari, MP Highway

मंत्री का बयान- “सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे”

मध्य प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत और बार-बार गड्ढे बनने का मुद्दा नया नहीं है।

करीब तीन महीने पहले, राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री राकेश सिंह ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि अभी तक दुनिया में ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जो यह गारंटी दे सके कि सड़क में कभी गड्ढा ही नहीं बनेगा।

उन्होंने कहा, “जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे।”

हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि समस्या तब गंभीर हो जाती है, जब चार साल तक चलने वाली सड़क में छह महीने के भीतर ही गड्ढे दिखने लगें।

इस घटना ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता और उनके रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -spot_img