Bhopal School Girl Rape: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में गुरूवार को हिंदूवादी संगठनों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिक्षक कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए।
इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाए।
हंगामा होने के बाद टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की।
प्रदर्शन कर रहे संगठनों का कहना था कि जब तक स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
Bhopal School Girl Rape: हंगामे के बाद हरकत में आया प्रशासन –
भोपालः 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में रेडक्लिफ स्कूल सील, मान्यता होगी रद्द; प्रशासन ने मानी स्कूल प्रबंधन की गलती#Bhopal #BhopalNews #Rape #Teacher #studentteacher #CrimeNews #MadhyaPradesh #MPNews #Radcliffe #School #MohanYadav #Vettaiyan #MPBreaking pic.twitter.com/yPTzyoEoQE
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) September 19, 2024
विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और स्कूल को सील कर दिया।
इसके साथ ही टीटीनगर एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की बात कही है।
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।
Bhopal School Girl Rape: स्कूल के वॉशरूम में किया था दुष्कर्म –
बता दें कि 13 सितंबर को 35 वर्षीय शिक्षक कासिम रेहान ने तीन वर्ष सात माह की बच्ची से मौका पाकर स्कूल के वॉशरूम में दुष्कर्म किया था।
बच्ची की कॉन्सटेबल मां ने उसके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान देखे जिसके बाद अगले दिन उन्होंने कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी शिक्षक को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
Bhopal School Girl Rape: सीएम के निर्देश पर 4 सदस्यीय SIT का गठन –
मुख्यमंत्री मोहन यादव के संज्ञान में जब मामला पहुंचा तो कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया।
मामले की जांच कर रही एसआईटी साक्ष्यों को जुटाने में लगी है।
टीम ने बुधवार को स्कूल में घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बच्ची का मेडिकल करने वाले डॉक्टर्स की टीम से भी बात की गई है।
तमाम साक्ष्यों को पुख्ता करने के बाद एसआईटी सात दिन में चालान पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें – स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, कहा- माफी मांगे मंत्री