Bhopal Spa Centre Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटरों पर क्राइम ब्रांच द्वारा की गई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है।
जांच में यह सामने आया है कि इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
शनिवार को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।
इनमें से 4 स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी समेत प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है।
वहीं इस मामले में पुलिस की संलिप्तता पर भी सवाल उठे हैं।
स्पा सेंटर पर रेड, 68 युवक-युवतियां गिरफ्तार
भोपाल पुलिस ने शनिवार रात को 10 टीमें बनाकर शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे स्पा सेंटर्स पर छापा मारा।
इस दौरान 15 स्पा सेंटर्स की जांच की गई।
इनमें से चार स्पा सेंटर्स में अनैतिक कार्य करते हुए युवक-युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि 11 स्पा सेंटर्स बंद पाए गए।
कमला नगर क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक, बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक, एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा से 3 युवतियां और 5 युवक, नक्षत्र स्पा से आपत्तिजनक स्थिति में दो युवक-युवतियां हिरासत में लिए गए।
इस छापेमारी में कुल 68 लोग गिरफ्तार किए गए, जिनमें 35 युवतियां और 33 युवक शामिल हैं, इनमें से तीन महिलाएं नेपाल की रहने वाली हैं।
68 लोगों को छोड़ा, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
स्पा सेंटर्स से पकड़ाए सभी आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
स्पा सेंटरों में कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी।
अब इस मामले में कई अहम खुलासे हुए है।
बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक मिले है।
पांच हजार रुपये में मासिक मेंबरशिप मिलती थी।
इसके बाद ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की सुविधा दी गई थी।
बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा लाइन में पदस्थ एक आरक्षक का संरक्षण होने की बात कही है।
हालांकि इसका संचालन एक महिला करती है।
फिलहाल पुलिस इन दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है।
दरअसल बगसेवानिया थाने के 2 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है।
पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने संबंधित डीसीपी को जांच के निर्देश दिए है।
एमपी नगर, बागसेवनिया, कमला नगर थाने की पुलिस की संलिप्तता की जांच होगी।
बाहर से भी बुलाई जा रहीं थी युवतियां
इन सेंटरों पर हर उम्र की लड़की मौजूद थी। ग्राहकों को पसंद कराने के लिए मोबाइल पर उनकी प्रोफाइल भेजी जाती थी।
कई दलालों के मोबाइल में लड़कियों की प्रोफाइल मिली है।
ग्राहकों को यह प्रोफाइल वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भेजी जाती थी।
पसंद आने पर ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठी जाती थी।
ग्राहकों के अपॉइंटमेंट ऑनलाइन होते थे।
वहीं इन सेंटर्स पर कई लड़कियां बाहर की मिली हैं।
पुलिस को शक है, इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं।
लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
शुरुआती जांच में पता चला है, ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था।
बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।
एसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि शहर में 41 स्पा सेंटर चिन्हित किए गए हैं।
इन सभी में अनैतिक कार्य चलाए जाने की जानकारी मिली है।
समय-समय पर क्राइम ब्रांच स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य कराने वाले संचालकों पर कार्रवाई करेगी।