HomeTrending Newsमध्य प्रदेश के इन 5 शहरों में 7 मई को होगी सिविल...

मध्य प्रदेश के इन 5 शहरों में 7 मई को होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, शाम 4 बजे बजेगा सायरन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mock drill in MP: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया है।

यह मॉक ड्रिल देश की सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है।

इससे आपातकालीन स्थितियों में जनता और अधिकारियों को सही प्रतिक्रिया देने का अभ्यास होगा।

एमपी के 5 शहरों में इस वक्त बजेगा सायरन

इसमें मध्य प्रदेश के 5 प्रमुख शहर – इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं।

यह मॉक ड्रिल 7 मई, बुधवार को शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी।

इसमें हवाई हमले की स्थिति में सायरन बजाकर अलर्ट जारी किया जाएगा और पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा।

Mock drill, Mock drill in MP, Mock drill in Bhopal, Mock drill in Indore, Mock drill in Gwalior,
MP 5 CITIES MOCK DRILL

क्या होगा इस मॉक ड्रिल में?

  • सायरन बजाकर खतरे की चेतावनी दी जाएगी।
  • शहर में ब्लैक आउट (बिजली काट दी जाएगी) किया जाएगा।
  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीमें मौके पर ड्रिल करेंगी।
  • महत्वपूर्ण सरकारी और निजी इमारतों को सुरक्षित रखने का अभ्यास किया जाएगा।
  • आपातकालीन स्थिति में घायलों को बचाने और सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

क्यों हो रही है यह मॉक ड्रिल?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों को देखते हुए यह ड्रिल की जा रही है।

Mock drill, Mock drill in MP, Mock drill in Bhopal, Mock drill in Indore, Mock drill in Gwalior,
MP 5 CITIES MOCK DRILL

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने का निर्णय लिया है।

एमपी के किन शहरों में होगी यह ड्रिल?

केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया है।

इसमें मध्य प्रदेश के 5 शहरों को कैटेगरी-2 में रखा गया है, जबकि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे शहर कैटेगरी-1 में शामिल हैं।

Mock drill, Mock drill in MP, Mock drill in Bhopal, Mock drill in Indore, Mock drill in Gwalior,
MP 5 CITIES MOCK DRILL

अधिकारियों की बैठकें जारी

इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक बुलाई है।

पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड), जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एनडीआरएफ के अधिकारियों को ड्रिल के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

आम लोगों को क्या करना चाहिए?

  • सायरन बजने पर शांत रहें और सुरक्षित स्थान पर जाएं।
  • ब्लैक आउट के दौरान बिजली के उपकरण बंद कर दें।
  • अफवाहों पर ध्यान न दें, सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।

ये खबर भी पढ़ें-

भारत के इन 244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल: जानें इसका मतलब, आखिरी बार कब हुई थी

- Advertisement -spot_img