Transwoman Rape Case भोपाल के गांधीनगर थाने में एक चौंकाने वाला मामला दर्ज हुआ है, जहां एक ट्रांसजेंडर युवती ने अपने पूर्व पार्टनर पर धोखा, बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
आरोप है कि आदित्य (बदला हुआ नाम) ने अंशुल (पीड़िता) को प्रेम के बहाने लिंग परिवर्तन के लिए मजबूर किया और 18 लाख रुपये खर्च करवाकर सर्जरी करवाई।
लेकिन, ट्रांसवुमन बनने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया और अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रेम के नाम पर शुरू हुआ धोखा
25 वर्षीय अंशुल (बदला हुआ नाम) ने अपने पूर्व प्रेमी आदित्य (बदला हुआ नाम) पर धोखाधड़ी, बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
अंशुल, जो पहले एक पुरुष था, ने आदित्य के कहने पर जेंडर चेंज सर्जरी करवाई और खुद को ट्रांसवुमन में बदल लिया।
लेकिन, सर्जरी के बाद आदित्य ने उससे दूरी बना ली और शादी से मना कर दिया।

कैसे शुरू हुआ रिश्ता?
अंशुल सीहोर जिले का रहने वाला है और उसकी बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है।
करीब 10 साल पहले, बहन के घर जाने के दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले आदित्य से हुई।
दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। पांच साल पहले दोनों ने समलैंगिक संबंध बना लिए।
इस दौरान आदित्य ने अंशुल पर लिंग परिवर्तन करवाने का दबाव बनाया और कहा कि अगर वह ऐसा करेगा, तो वे शादी कर लेंगे।
18 लाख रुपये खर्च करके करवाई सर्जरी
प्रेम में अंधा अंशुल आदित्य की बात मान गया। उसने हार्मोनल ट्रीटमेंट शुरू किया और फिर इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जेंडर चेंज सर्जरी करवाई।
इस सर्जरी में करीब 18 लाख रुपये खर्च हुए, जिसमें आदित्य ने भी आर्थिक मदद की।
सर्जरी के बाद अंशुल पूरी तरह से एक ट्रांसवुमन बन गया। लेकिन सर्जरी के बाद आदित्य का रवैया बदल गया।

शादी से मुकरा पार्टनर, अब ब्लैकमेल कर रहा
आदित्य ने अंशुल से दूरी बना ली और शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
जब अंशुल ने उस पर दबाव डाला, तो आदित्य ने धमकी दी कि वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
इसके बाद अंशुल ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है।
चूंकि घटना नर्मदापुरम में हुई है, इसलिए केस की जांच वहां की पुलिस करेगी।
यह मामला भोपाल में अपनी तरह का पहला केस है, जहां एक ट्रांसजेंडर युवती ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं।


