Homeन्यूजभोपाल की मुस्कान खान बनीं IAF में फ्लाइंग ऑफिसर, देशभर में मिली...

भोपाल की मुस्कान खान बनीं IAF में फ्लाइंग ऑफिसर, देशभर में मिली 6वीं रैंक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Muskan Khan IAF Flying Officer: कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

इस बात को साबित कर दिखाया है भोपाल शहर की मुस्कान खान ने।

जो 25 साल की कम उम्र में ही इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं।

लेकिन मुस्कान का ये सफर आसान नहीं था, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

18 दिसंबर को आए नतीजे

मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली 25 वर्षीय मुस्कान का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर (टेक्निकल ब्रांच) के तौर पर हुआ है।

18 दिसंबर (बुधवार) को नतीजे घोषित किए गए, जिसमें मुस्कान को देशभर में 6वीं (महिला श्रेणी में) रैंक मिली है।

रिजल्ट का पता चलते ही मुस्कान की पूरी फैमिली खुशी से झूम उठी।

उनकी इस उपलब्धि पर परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे शहर को गर्व है।

ये भी पढ़ें- ऑटो लेकर पहुंचा युवक फिर हाथ पकड़कर यूं किया लड़की को किडनैप, वजह जानकर होंगे हैरान

Flying Officer Muskan Khan, Muskan Khan, Muskan Khan Bhopal, Indian Air Force, Flying Officer
Flying Officer Muskan Khan

पिता हैं रिटायर्ड प्रिंसिपल

शहर की सिद्धार्थ लेक सिटी कॉलोनी में रहने वाली मुस्कान के पिता एम.एच. खान जवाहर नवोदय विद्यालय के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।

मुस्कान ने 2016 में 12वीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से पास की है।

इसके बाद इंदौर के श्री वैष्णों विश्वविद्यालय से बी.टेक (कम्यूटर साइंस) किया।

Flying Officer Muskan Khan, Muskan Khan, Muskan Khan Bhopal, Indian Air Force, Flying Officer
Muskan Wth Family

भाई से मिली ऑफिसर बनने की प्रेरणा

मुस्कान के भाई का चयन भी कुछ साल पहले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर हुआ था।

तभी से मुस्कान ने भारतीय वायु सेना में जाने का सपना संजोया था जो अब जाकर साकार हुआ है।

Flying Officer Muskan Khan, Muskan Khan, Muskan Khan Bhopal, Indian Air Force, Flying Officer
Muskan Wth Family

मुस्कान ने पैरेंट्स को दिया ये मैसेज

मुस्कान ने दूसरे माता-पिताओं से खासकर मुस्लिम पेरेंट्स से ये अपील की है कि अपनी बेटियों को बेहतर से बेहतर एजुकेशन दे।

मुस्कान के मुताबिक अगर बेटियों पर भरोसा किया जाए तो लड़कियां हर वो काम कर सकती हैं, जो बेटे कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

भूलकर भी न करें दूसरों की इन 8 चीजों का इस्तेमाल, हो सकता है नुकसान

How To Remove Lint: सर्दियों में ऊनी कपड़ों से रोएं निकालने के लिए आजमाएं ये 5 ट्रिक्स

Christmas के मौके पर क्यों सजाते हैं क्रिसमस ट्री, कब और कैसे शुरू हुई ये परंपरा

 

- Advertisement -spot_img