HomeTrending NewsBihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट में लड़कों ने...

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने 29 मार्च को दोपहर सवा 12 बजे 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल पास प्रतिशत 82.11% रहा, जो दर्शाता है कि अधिकांश छात्र सफल रहे हैं।

स्टूडेंट बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं।

इस साल बिहार 10th बोर्ड में 15,58,077 स्टूडेंट्स में से 12,79,294 स्टूडेंट्स सफल हुए है।

123 विद्यार्थी टॉप 10 का हिस्सा बने हैं। 3 स्टूडेंट्स 489 अंक लाकर पूरे राज्य में फर्स्ट रहे हैं।

साक्षी कुमारी,अंशु कुमारी और रंजन वर्मा 489 यानी 97.89% अंक पाकर पहले स्थान पर रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि इस साल Bihar Board 10th Result में लड़कों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

टॉप 10 में 7 लड़के

दरअसल, पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड की 10वीं की टॉपर लिस्ट में ज्यादातर लड़कियां रहती थीं लेकिन इस साल टॉप टेन में 7 लड़कों का नाम है।

क्रम संख्या छात्र का नाम रिजल्ट (%)

1 साक्षी कुमरी 97.8%
2 अंशु कुमारी 97.8%
3 रंजन वर्मा 97.8%
4 पुनीत कुमार सिंह 97.6%
5 सचिन कुमार 97.6%
6 प्रियांशु राज 97.6%
7 मोहित कुमार 97.4%
8 सूरज कुमार पांडे 97.4%
9 खुशी कुमारी 97.4%
10 प्रियांशु रंजन 97.4%

Bihar 10th Result 2025: इतने स्टूडेंट्स ने हासिल की फर्स्ट डिवीजन

  • फर्स्ट डिवीजन : 4,70,845
  • सेकेंड डिवीजन: 4,82,012
  • थर्ड डिवीजन: 3,07,792

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

अगर आपने अभी तक रिजल्ट नहीं देखा है तो ऑफिशियल वेबसाइट्स- matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक करें।

BSEB, Bihar Board, Bihar Board 10th Result, Bihar Board Result 2025, 10th Result,
Bihar Board 10th Result 2025
BSEB, Bihar Board, Bihar Board 10th Result, Bihar Board Result 2025, 10th Result,
Bihar Board 10th Result 2025

मार्कशीट डाउनलोड करें:

रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

हालांकि यह प्रोविजनल मार्कशीट होगी, जो आगे की प्रक्रिया में काम आएगी।

ओरिजिनल मार्कशीट के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।

SMS विकल्प:

अगर इंटरनेट की समस्या है तो अपने फोन से BIHAR10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजें।

Bihar Board 10th Pass Percentage: कितने छात्र हुए पास?

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम में पूरे राज्य में टॉप 10 में 123 स्टूडेंट्स ने अपना स्थान प्राप्त किया है।

इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं।

इनमें से भी 2 छात्राओं और 1 छात्र ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

इसमें से फर्स्ट डिविशन में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुल 15.68 लाख विद्यार्थियों में से 4,70,845 है।

टॉपर्स को मिलेगा इनाम

अगर आप बिहार बोर्ड टॉपर हैं तो बिहार बोर्ड आपको पुरस्कृत करेगा (पहली रैंक को 2 लाख रुपये, लैपटॉप, आदि)।

स्कॉलरशिप: सरकारी या निजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें, जैसे बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना या अन्य मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप।

परीक्षा में शामिल हुए 15.85 लाख से अधिक छात्र

बोर्ड के अधिकारियों ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बोर्ड ने बताया कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 15.85 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

इनमें से 8.18 लाख लड़कियां थीं और 7.67 लड़के थे।

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा बिहार में 1677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आपको लगता है कि आपके अंक गलत हैं तो बिहार बोर्ड स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए 4 अप्रैल से विंडो खोल दी जाएगी।

बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर भरना होगा. आप 12 अप्रैल 2025 तक स्क्रूटनी फॉर्म भर सकेंगे।

प्रति विषय शुल्क (लगभग 70-100 रुपये) जमा करना होगा. अंतिम तारीख का इंतजार न करें, जल्दी आवेदन करें।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा मे फेल होने पर क्या करें?

कंपार्टमेंट परीक्षा:

अगर आप एक या दो विषयों में फेल हुए हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते हैं।

इसके लिए आप 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा मई में होगी।

दूसरा विकल्प

अगर कई विषयों में फेल हुए हैं तो अगले साल दोबारा परीक्षा देने या NIOS (National Institute of Open Schooling) जैसे विकल्पों पर विचार करें।

- Advertisement -spot_img