HomeTrending Newsबिहार चुनाव में हंगामा: डिप्टी CM की गाड़ी पर गोबर-चप्पल फेंके, RJD...

बिहार चुनाव में हंगामा: डिप्टी CM की गाड़ी पर गोबर-चप्पल फेंके, RJD MLC से सड़क पर हुई तू-तू-मैं-मैं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar Deputy CM Attack: बिहार विधानसभा उपचुनाव 2025 के माहौल में लखीसराय की सड़कें गवाह बनीं एक बड़ी राजनीतिक झड़प की।

उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार पर हमला हुआ, गोबर और चप्पलें फेंकी गईं।

इस घटना के बाद डिप्टी सीएम और RJD MLC अजय सिंह के बीच सड़क पर ही जमकर बहस हुई।

क्या था पूरा मामला?

बिहार के लखीसराय जिले के खोरियारी गांव में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के मतदान का दिन था।

इसी दौरान उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे थे।

जैसे ही उनकी कार बूथ नंबर 404 और 405 के पास से गुजरी, कुछ लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया।

आरोप है कि भीड़ ने विजय सिन्हा की कार पर पत्थर फेंके, गोबर और चप्पलें मारीं और ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

यही नहीं, उनके पोलिंग एजेंट को भी मतदान केंद्र से भगा दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

डिप्टी सीएम और RJD MLC के बीच हुई बहस

इस पूरे घटनाक्रम के बीच सबसे चर्चित नज़ारा तब सामने आया जब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और RJD के MLC अजय सिंह आमने-सामने आ गए।

दोनों नेताओं के बीच सड़क पर ही जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई।

विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर आरोप लगाया, “ये दारू पीकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। ये RJD के गुंडे हैं। सत्ता में आए बिना ही ये बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने से रोक रहे हैं।”

Bihar elections, Lakhisarai, Vijay Sinha, RJD MLC Ajay Singh, attack on car, cow dung, slippers thrown, bulldozer, Bihar Deputy CM, Bihar politics, election violence, Assembly by-election 2025, BJP, RJD, Jungle Raj

इस पर अजय सिंह ने जवाब दिया, “तुम्हारी जमानत जब्त होने जा रही है। तुम बूथ कब्जा करने आए थे, हमलोगों ने नाकाम कर दिया।”

इस पर विजय सिन्हा भड़क गए और बोले, “तुम्हारे जैसे गुंडों को मैं ठीक कर दूंगा। एनडीए सत्ता में आ रही है, इन गुंडों के छाती पर बुलडोजर चलेगा।”

विजय सिन्हा का प्रशासन पर हमला, बोले – ‘एसपी कायर और कमजोर’

इस पूरे प्रकरण में विजय सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “यहां का एसपी कायर और कमजोर है, जो यहां आकर कह रहा है कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। अगर किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हम यहीं पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है।”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे जंगलराज में जो स्थिति होती है, बिल्कुल वहीं स्थिति थी। हमारे पोलिंग एजेंट को भी इन लोगों ने बैठने नहीं दिया। दलित और पिछड़ा टोला में भी धमकी मिली है।”

प्रशासन और चुनाव आयोग ने दिखाई सक्रियता

घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

मुंगेर के DIG राकेश कुमार ने कहा, “इस घटना के पीछे जो भी लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जांच होगी।”

वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी तत्काल DGP को कार्रवाई के निर्देश दिए।

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा,

“चुनाव चल रहा है, चुनाव की मर्यादा का ध्यान रखा जाए। किसी भी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में जाने का पूरा अधिकार है। प्रशासन अपना काम कर रहा है और जैसी स्थिति होगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

राजनीतिक दलों के बीच तनाव बढ़ा

RJD और भाजपा के बीच यह टकराव चुनावी रणनीति का हिस्सा बन गया है।

विजय सिन्हा ने इसे RJD की ‘गुंडागर्दी’ करार दिया है, जबकि RJD के नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा बूथ कब्जे की कोशिश कर रही थी।

इस घटना ने एक बार फिर से चुनावी प्रक्रिया में होने वाली हिंसा और उम्मीदवारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है और चुनाव आयोग व प्रशासन इस पर कितनी सख्ती से कार्रवाई करते हैं।

- Advertisement -spot_img