Homeन्यूजटैरिफ विवाद के बीच बिहार में बना डोनाल्ड ट्रंप का निवास प्रमाण...

टैरिफ विवाद के बीच बिहार में बना डोनाल्ड ट्रंप का निवास प्रमाण पत्र! RTPS पोर्टल पर फिर फर्जीवाड़ा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Trump Fake Certificate Bihar: बिहार में इन दिनों चुनावी हवाएं तेज हैं, और इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम अब बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी के तौर पर दर्ज हो गया है!

जी हां, यह कोई मजाक नहीं बल्कि सच्चाई है।

बिहार सरकार के आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल पर किसी ने ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया, और वह भी पूरे परिवार के विवरण के साथ!

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

क्या है पूरा मामला?

बिहार के मोहद्दीनगर ब्लॉक, समस्तीपुर से 29 जुलाई 2025 को एक आवेदन किया गया, जिसमें आवेदक का नाम “डोनाल्ड जॉन ट्रंप” लिखा गया था।

फॉर्म में ट्रंप के पिता का नाम फ्रेडरिक ट्रंप, माता का नाम मैरी ऐनी मैकलियोड और पता गांव हसनपुर, वार्ड 13, बाकरपुर पोस्ट ऑफिस दिया गया।

साथ ही, ईमेल आईडी के रूप में donaldtrumpofficial@gmail.com लिखा गया और कारण बताया गया कि यह प्रमाण पत्र वोटर आईडी बनवाने के लिए चाहिए।

Donald Trump, Donald Trump fake certificate, Donald Trump tariff, tariff dispute, tariff on India, US, Russia, Bihar Election, Bihar voter list dispute, Bihar residence certificate, Donald Trump Bihar, Samastipur, SIR dispute, RTPS portal fraud, Bihar elections 2025, Election Commission, voter list discrepancy, Tejashwi Yadav, Bihar
Trump Fake Certificate Bihar

कैसे पकड़ में आया फर्जीवाड़ा?

यह मामला तब सामने आया जब RTPS पोर्टल पर जारी निवास प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी।

यह पहली बार नहीं है जब आरटीपीएस पोर्टल पर ऐसे फर्जी आवेदन हुए हैं।

कुछ दिनों पहले कुत्ते (डाग बाबू) के नाम से प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ऐसे मामलों की बिहार में बाढ़ सी आ गई है।

अब तक सीएम नीतीश, राक्षस, भगवान राम, ट्रैक्टर, कौआ समेत अन्य नामों से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के कई संगीन मामले सामने आ चुके हैं।

लेकिन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से आवेदन ने प्रशासन की नींद उड़ा दी।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?

  • 4 अगस्त 2025 को ही राजस्व अधिकारी ने इस आवेदन को रद्द कर दिया।
  • साइबर थाना, समस्तीपुर में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
  • पुलिस का मानना है कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश हो सकती है।

SIR विवाद क्या है?

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है।

इसी प्रक्रिया में विपक्ष का आरोप है कि सरकार विरोधियों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है।

Donald Trump, Donald Trump fake certificate, Donald Trump tariff, tariff dispute, tariff on India, US, Russia, Bihar Election, Bihar voter list dispute, Bihar residence certificate, Donald Trump Bihar, Samastipur, SIR dispute, RTPS portal fraud, Bihar elections 2025, Election Commission, voter list discrepancy, Tejashwi Yadav, Bihar
Trump Fake Certificate Bihar

डिजिटल सिस्टम पर सवाल

यह मामला एक बार फिर RTPS पोर्टल की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करता है।

कोई भी व्यक्ति बिना पहचान प्रमाण के सिर्फ स्वघोषणा देकर आवेदन कर सकता है, जिससे फर्जीवाड़े का खतरा बढ़ जाता है।

अब क्या होगा?

  • पुलिस साइबर जांच कर रही है कि किसने यह आवेदन किया।
  • सरकार RTPS पोर्टल की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है।
  • विपक्ष ने चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है।
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's allegation, Rahul Gandhi statement, Election Commission vote theft, disclosure on August 5, Lok Sabha, ruckus in Parliament, opposition ruckus, Congress, BJP, Rahul Gandhi Election Commission, evidence of vote theft, allegations on Election Commission, Rahul Gandhi statement, Congress leader's big claim, Bihar Election, Bihar Voter List, Bihar SIR, what is SIR, voter list dispute, National News, Karnataka Election, Election Commission, EC
Rahul Gandhi on Election Commission

यह मामला दिखाता है कि डिजिटल व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।

अगर डोनाल्ड ट्रंप का निवास प्रमाण पत्र बन सकता है, तो कल कोई और भी ऐसा कर सकता है।

बिहार चुनाव से पहले यह विवाद सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

- Advertisement -spot_img