Homeन्यूजबिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी, लोजपा...

बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी, लोजपा ने 26 सीटों पर पेश की दावेदारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजग (एनडीए) गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान अब तक जारी है।

इसी कड़ी में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने गठबंधन से 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है।

वहीं, गठबंधन के एक और सहयोगी दल रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया में सीट बंटवारे को लेकर आ रही खबरों को ‘छल’ और ‘धोखा’ बताया है, जिससे गठबंधन में तनाव के बादल मंडरा रहे हैं।

किन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लोजपा?

लोजपा के संसदीय बोर्ड के एक सदस्य से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने एनडीए से इन 26 सीटों पर अपना दावा जताया है:

गोविंदगंज, अलौली, ओबेरा, डेहरी, मांझी, पालीगंज/अरवल, ब्रह्मपुर, दानापुर, मसौढ़ी, राजगीर, शेखपुरा, फतुहा/बख्तियारपुर, इमामगंज, बोधगया, हिसुआ, महुआ/लालगंज, मोरवा/कसबा, नाथनगर, रुपौली, सुगौली, गायघाट, हायाघाट, बखरी, और साहेबपुर कमाल/मटिहानी।

माना जा रहा है कि भाजपा की संसदीय बोर्ड बैठक के बाद शनिवार तक सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है।

लोजपा ने चिराग पासवान को गठबंधन में सीटों की बातचीत के लिए आधिकारिक तौर पर अधिकृत भी किया है।

कुशवाहा ने मीडिया रिपोर्ट्स पर जताई आपत्ति

इस बीच, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखकर स्थिति को और उलझा दिया है।

उन्होंने लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।”

कुशवाहा के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि एनडीए के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक पूरी सहमति नहीं बन पाई है और मोलभाव की प्रक्रिया जारी है।

क्या है मौजूदा राजनीतिक समीकरण?

भाजपा की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।

हालांकि, लोजपा की दावेदारी और उपेंद्र कुशवाहा के ताजा बयान से यह स्पष्ट है कि मामला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है।

बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा, जेडी(यू), लोजपा, हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और रालोसपा हैं।

इन सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

सभी दल अपने-अपने दबाव और प्रभाव वाले इलाकों में अधिक से अधिक सीटें लेना चाहते हैं।

ऐसे में, अगले कुछ दिनों में सीट बंटवारे को लेकर और रोचक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं।

- Advertisement -spot_img