HomeTrending Newsबिहार चुनाव: छपरा में 150 नाम वोटर लिस्ट से गायब, 3 जिलों...

बिहार चुनाव: छपरा में 150 नाम वोटर लिस्ट से गायब, 3 जिलों में मतदान का बहिष्कार, जानें लेटेस्ट अपडेट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज (6 नवंबर, गुरुवार) 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है।

दोपहर 1 बजे तक 42.31% ‌मतदान दर्ज किया गया।

हालांकि, मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा, लेकिन छपरा में मतदाता सूची से नाम गायब होने, कुछ स्थानों पर मतदान बहिष्कार, ईवीएम खराब होने और दिव्यांगों को सुविधा न मिलने जैसी छिटपुट घटनाओं ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया।

आइए जानते हैं अब तक के बड़े अपडेट…

पहले चरण की बड़ी खबरें

1. छपरा: 150 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब

बिहार के छपरा शहर के ब्रह्मपुर मोहल्ले के लगभग 150 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब पाया गया।

इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

मतदाताओं ने इसे एक ‘साजिश’ बताते हुए कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की लापरवाही के कारण वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, भले ही उन्होंने सारे दस्तावेज जमा कर दिए थे।

2. लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के पहले चरण में मतदान किया।

इस दौरान उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बहू, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी नजर आईं।

वोटिंग के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो वह जल जाएगीऑ।

20 साल बहुत हुआ, अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार बहुत जरूरी है।

3. तीन जिलों में मतदान का बहिष्कार और 10 ईवीएम खराब

चुनाव के पहले चरण में कम से कम तीन जिलों—पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर—में मतदान के बहिष्कार की घटनाएं सामने आईं।

  • पटना: फतुहा विधानसभा सीट पर जमीन विवाद के चलते एक भी वोट नहीं पड़ा।
  • दरभंगा: कुशेश्वरस्थान के सुघराईन गांव के लोगों ने ‘रोड नहीं, वोट नहीं’ का नारा लगाकर मतदान का बहिष्कार किया। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने।
  • मुजफ्फरपुर: गायघाट विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथों (नंबर 161, 162, 170) पर पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने वोट डालने से इनकार कर दिया।
  • इसके अलावा, विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के खराब होने की सूचना मिली, जिससे मतदान प्रक्रिया में कुछ देरी हुई।

4. लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग का आरोप

नालंदा जिले के कई मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलीं, जिसके चलते उन्हें वोट डालने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं, लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव में बूथ नंबर 404 और 405 पर ‘बूथ कैप्चरिंग’ की खबरें आईं।

इसपर जिले के SP (पुलिस अधीक्षक) अजय कुमार दलबल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया।

हालांकि, SP ने बाद में कहा कि बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

Bihar Election Phase 1 Voting

5. RJD बोली- जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही: EC का इनकार

आरजेडी ने जानबूझकर स्लो वोटिंग कराने का आरोप लगाया है।

X पर पार्टी की ओर से लिखा गया- पहले फेज की वोटिंग के बीच में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।

हालांकि निर्वाचन आयोग ने आरोपों को गलत बताया है। इलेक्शन कमीशन ने पोस्ट के जरिए कहा- सभी सीटों पर प्रोटोकॉल के तहत वोटिंग कराई जा रही है।

चुनाव के पहले दिन की अन्य प्रमुख घटनाएं

सुरक्षा और प्रशासनिक कार्रवाई:

  • संवेदनशील माने गए कुछ इलाकों सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर (मुंगेर) और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया, जबकि अन्य जगहों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई।
  • बिहारशरीफ में पुलिस ने भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस का आरोप है कि ये लोग वार्ड नंबर 16 के बूथ नंबर 226 से 232 के आस-पास अवैध रूप से पर्ची बांट रहे थे।
  • फतुहा विधानसभा के हाजीपुर गांव स्थित एक बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bihar Election Phase 1 Voting

राजनीतिक महत्व:

इस चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जिनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला और 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिली।

इस फेज में RJD के तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, VIP के सम्राट चौधरी, BJP के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और अन्य कई बड़े नेताओं की सीटें शामिल हैं, जिसके कारण इस चरण का महत्व और बढ़ गया है।

भैंस पर वोट डालने पहुंचे केदार प्रसाद

वैशाली जिले के भगवानपुर में एक मतदाता, केदार प्रसाद यादव, अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन गाड़ियां बंद होने के कारण उन्होंने अपनी ‘निजी सवारी’ यानी भैंस का इस्तेमाल किया और लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करके वोट डालने पहुंचे।

बिहार चुनाव के पहले चरण ने लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत तो की, लेकिन इस दौरान सामने आईं कमियों और घटनाओं ने चुनावी प्रक्रिया में और सुधार की गुंजाइश को रेखांकित किया है।

अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।

- Advertisement -spot_img