Homeन्यूजदिग्विजय सिंह ने SIR-EVM को बताया कांग्रेस की हार का जिम्मेदार, नरोत्तम...

दिग्विजय सिंह ने SIR-EVM को बताया कांग्रेस की हार का जिम्मेदार, नरोत्तम ने राहुल को कहा ‘भस्मासुर’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar Election Congress Defeat: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मचा दी है।

कांग्रेस ने अपनी हार का ठीकरा EVM और SIR फॉर्म पर फोड़ा हैं।

वहीं, भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने महागठबंधन और राहुल गांधी पर तीखे सवाल उठाए हैं।

दिग्विजय सिंह ने SIR और EVM पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट लिखकर बिहार चुनाव में हुई हार के पीछे SIR फॉर्म और EVM को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने लिखा, “जो मेरा शक था वही हुआ। 62 लाख वोट कटे, 20 लाख वोट जुड़े, उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बढ़ा दिए गए।”

SIR फॉर्म (स्क्रूटिनाइजिंग इनवॉइस रिटर्न) का इस्तेमाल मतगणना के दौरान वोटों की जांच के लिए किया जाता है।

दिग्विजय सिंह का आरोप है कि बिना इस फॉर्म को भरे ही लाखों वोट बढ़ा दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि गरीब, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के वोट काटे गए और EVM पर उनकी शंका बनी हुई है।

कांग्रेस को दी सलाह

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि उसे अपने संगठन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “आज का चुनाव मतदान केंद्र पर सघन जनसंपर्क का है, न कि रैली और जनसभा का।”

इसके साथ ही, उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को बधाई भी दी।

Congress District President Training, Pachmarhi, Congress Training Camp, Rahul Gandhi, Madhya Pradesh, Mallikarjun Kharge, MP News, Jitu Patwari, Congress, District President Training,

नरोत्तम मिश्रा का महागठबंधन पर हमला

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “महागठबंधन में शामिल दल विरासत की रियासत चलाना चाहते हैं, जनता की सेवा नहीं करना चाहते।”

उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “सोनिया के बाद राहुल, फिर प्रियंका और उसके बाद इनकी लंका… यही परिवारवाद है।”

भस्मासुर से की राहुल की तुलना

मिश्रा ने राहुल गांधी की तुलना भस्मासुर से करते हुए कहा, “राहुल गांधी जिस पर हाथ रख देंगे, वह भस्म ही होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी और नीतीश कुमार की साझेदारी के कारण 2025 में RJD का सफाया हो जाएगा।

चुनावी रणनीति और जनता का फैसला

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता ने भ्रम की राजनीति को खारिज कर दिया है और मोदी जी तथा नीतीश जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी ने पिछड़े और SC/ST वर्ग की अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की है।

मिश्रा के मुताबिक, अब देश में जाति-पाति की राजनीति का दौर खत्म हो रहा है।

EVM और SIR फॉर्म पर बहस

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद EVM और SIR फॉर्म को लेकर उठे सवालों ने एक बार फिर से इन मुद्दों को चर्चा में ला दिया है।

विपक्षी दलों का कहना है कि EVM में हेराफेरी की गई है, जबकि चुनाव आयोग लगातार इन आरोपों को खारिज करता आया है। SIR फॉर्म को लेकर दिग्विजय सिंह के आरोपों ने इस बहस को और गहरा दिया है।

सुशासन और विकास की महाविजय- शिवराज 

शिवराज चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा- चाहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की बात हो, चाहे आधी आबादी को पूरा न्याय दिलाने का संकल्प हो, या फिर हमारे अन्नदाताओं भाई-बहनों की आय बढ़ाने का मुद्दा; एनडीए की सरकार हर कसौटी पर खरी उतरी है।

मैं बिहार की देवतुल्य जनता को प्रणाम करता हूं, जिसने बेहतर भविष्य और विकसित बिहार के लिए NDA को अपना भरपूर समर्थन दिया है। इस जीत से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी। सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने मोदी-नीतीश के नेतृत्व वाले गठबंधन को भरपूर समर्थन दिया है।

हालांकि, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने EVM और SIR फॉर्म में अनियमितताओं के आरोप लगाकर अपनी हार का कारण बताया है।

अब देखना यह है कि भविष्य में चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।

- Advertisement -spot_img