HomeTrending Newsबिहार चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा आरोप: चुनाव में...

बिहार चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा आरोप: चुनाव में हुई ‘धांधली’, 2 हफ्ते में पेश करेंगे ठोस सबूत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar Election Congress Defeat: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली में पहली औपचारिक समीक्षा बैठक बुलाई।

यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक में चुनाव नतीजों की पड़ताल की गई और पार्टी ने भाजपा पर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दो हफ्तों के भीतर ‘ठोस सबूत’ पेश करने का ऐलान किया।

चुनाव प्रक्रिया में हुई ‘धांधली’

बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच करना और भविष्य की रणनीति तय करना था।

सूत्रों के मुताबिक, नेताओं ने संगठनात्मक कमजोरियों, चुनावी रणनीति और गठबंधन में समन्वय की कमी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, “बिहार के चुनाव परिणाम पर न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि बिहार की जनता और हमारे गठबंधन के साथी भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। हम पूरा डेटा इकट्ठा कर रहे हैं और गहराई से विश्लेषण करेंगे। एक से दो हफ्तों में ठोस सबूत लेकर सामने आएंगे।”

वहीं, अजय माकन ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “चुनाव प्रक्रिया पर शुरू से ही सवाल हैं, इसलिए ऐसे नतीजे चौंकाने वाले हैं। कांग्रेस को 1984 में भी ऐसा स्ट्राइक रेट नहीं मिला था, जैसा इस बार बीजेपी को मिला है। कुछ तो गड़बड़ है। हमारे कार्यकर्ता लगातार बता रहे हैं कि कई जगह गड़बड़ियां हुई हैं।”

चुनावी परिणाम: कांग्रेस का बुरा हाल

कांग्रेस ने इस चुनाव में 70 में से 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन महज 6 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई।

यह उसके 2020 के प्रदर्शन से भी बदतर है, जब उसे 70 सीटों पर लड़कर 19 सीटें मिली थीं।

पार्टी का वोट शेयर भी 9.6% से घटकर 8.71% पर आ गया।

इसके विपरीत, एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की।

हार के पीछे क्या रहे प्रमुख कारण?

आंतरिक चर्चाओं और विश्लेषणों के आधार पर कांग्रेस और महागठबंधन की इस बड़ी हार के कई कारण सामने आए हैं:

  1. गठबंधन में एकता का अभाव: सबसे बड़ा झटका गठबंधन की अंदरूनी कलह से लगा। मुख्यमंत्री पद को लेकर शुरुआती खिंचाव ने संदेश दिया कि आरजेडी और कांग्रेस एकमत नहीं हैं। आखिरी समय तक सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाले झगड़ों ने स्थिति और बिगाड़ी।

  2. आपस में टकराव: सबसे नुकसानदायक पहलू यह रहा कि 9 सीटों पर महागठबंधन की ही पार्टियों (कांग्रेस, आरजेडी, वाम दलों) ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए। इससे वोट बंट गए और एनडीए के उम्मीदवार आसानी से जीत गए। बछवाड़ा, बिहार शरीफ और राजापाकर जैसी सीटों पर ऐसा ही हुआ।

  3. मुद्दों और वादों का असर न होना: महागठबंधन ने SIR (सामाजिक-आर्थिक जनगणना), ‘वोट चोरी’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत जैसे मुद्दे उठाए, लेकिन वे जनता तक नहीं पहुंच पाए। वहीं, नौकरी, मुफ्त बिजली, गैस सिलेंडर और नकद हस्तांतरण जैसे वादे भी वोटरों को रास नहीं आए। राहुल गांधी का चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में गायब होना भी पार्टी के लिए नुकसानदायक रहा।

  4. नीतीश कुमार का जुझारू प्रचार: महागठबंधन द्वारा ‘अचेत’ और ‘बीमार’ कहे जाने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 दिनों में 181 रैलियां करके एक मजबूत और सक्रिय छवि पेश की, जिसने विपक्ष के आरोपों को ध्वस्त कर दिया।

आगे की राह

कांग्रेस अब अपने दावों को साबित करने के लिए आंकड़े और सबूत जुटाने में जुट गई है।

अगले दो सप्ताह इस मामले में निर्णायक साबित होंगे।

हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी हार के लिए बाहरी कारणों के बजाय गठबंधन की आंतरिक कमजोरियों और रणनीतिक चूकों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।

बिहार की इस हार ने कांग्रेस और महागठबंधन के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब अगले कदमों से ही मिल पाएगा।

- Advertisement -spot_img