Bihar husband murder: इंदौर का राजा रघुवंशी मर्डर केस अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि बिहार में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया।
बिहार के औरंगाबाद जिले में 27 वर्षीय प्रियांशु उर्फ छोटू की नवविवाहिता पत्नी गुंजा और उसके 60 साल के फूफा जीवन सिंह ने साजिश रचकर उसकी हत्या करवा दी।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि पति की हत्या की प्लानिंग शादी के मंडप में ही शुरू हो गई थी।
क्या हुआ था?
21 मई 2025 को प्रियांशु और गुंजा की शादी हुई थी। लेकिन, शादी के महज एक महीने बाद ही 24 जून की रात प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गुंजा का अपने फूफा जीवन सिंह के साथ 15 साल से अवैध संबंध चल रहा था।
इसी वजह से उसने अपने पति को मरवा डाला।

फूफा और भतीजी का प्यार, पति बना शिकार
गुंजा ने पुलिस को बताया कि वह बचपन से ही अपने फूफा के घर रहती थी और पढ़ाई भी वहीं करती थी।
धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। हालांकि, उम्र का बड़ा फर्क था, लेकिन गुंजा ने कहा कि “प्यार में उम्र नहीं देखी जाती।”
उसने यह भी बताया कि अप्रैल 2025 में उसकी बुआ (फूफा की पत्नी) ने दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके बाद घर में हंगामा हो गया।
परिवार वालों ने जल्दबाजी में गुंजा की शादी प्रियांशु से कर दी।
गुंजा इस शादी से खुश नहीं थी और उसने फूफा से कहा कि वे साथ भाग जाएं, लेकिन फूफा ने मना कर दिया।
शादी के मंडप में ही बना मर्डर प्लान
गुंजा ने कबूल किया कि शादी के वक्त ही उसने तय कर लिया था कि वह प्रियांशु को मरवा देगी।
शादी के बाद उसने अपने फूफा से बार-बार इसकी बात की।
फूफा जीवन सिंह, जो डाल्टनगंज के एक बड़े बस कारोबारी हैं, ने झारखंड से दो शूटर्स (जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा) को हायर किया।
ऐसे हुई हत्या
24 जून की रात प्रियांशु वाराणसी से ट्रेन से लौट रहा था। गांव के दो लड़के उसे स्टेशन से लेने पहुंचे।
रास्ते में, गुंजा ने प्रियांशु की लोकेशन शूटर्स को बताई। जैसे ही वे लेंबोखाप गांव के पास पहुंचे, शूटर्स ने बाइक रोककर प्रियांशु पर चार गोलियां चला दीं।
हालांकि, प्रियांशु तुरंत नहीं मरा, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
पुलिस ने SIT बनाकर जांच शुरू की। प्रियांशु के मोबाइल से पता चला कि हत्या से पहले वह गुंजा से लगातार बात कर रहा था।
गुंजा की कॉल डिटेल में एक नंबर मिला, जिस पर 50 से ज्यादा बार बात हुई थी। यह नंबर फूफा जीवन सिंह का था।
2 जुलाई को पुलिस ने गुंजा और दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फूफा अभी भी फरार है।

यह मामला इंदौर की सोनम रघुवंशी केस की याद दिलाता है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी।
बिहार पुलिस अब फूफा जीवन सिंह की तलाश कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की मर्यादा और अपराधिक मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।