Homeन्यूजबिहारः जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 8 की मौत,...

बिहारः जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 8 की मौत, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई सच्चाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bihar Jehanabad Stampede: जहानाबाद। बिहार में जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बीती रात भगदड़ मचने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

इस भगदड़ में 9 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इससे पहले 7 लोगों के मरने की पुष्टि की गई थी। सोमवार सुबह एक घायल ने दम तोड़ दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है।

Image

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए हैं।

Bihar Jehanabad Stampede: श्रावणी मेले के दौरान मची भगदड़ –

सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई।

इस हादसे में 8 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं।

घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है।

जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे के मुताबिक, अब स्थिति नियंत्रण में है।

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हैं।

Bihar Jehanabad Stampede: दुकानदारों से झगड़े के बाद मची भगदड़ –

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंदिर के पास फूल दुकानदारों का लोगों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही अफरा-तफरी मची।

लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे। कई लोग लाश के नीचे दबे हुए थे, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के लिए पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार है। वहां कोई पुलिस वाला दिखाई नहीं दिया।

चश्मदीदों की मानें को कम से कम 10 से 15 लोगों की मौत हुई है और 50 से 60 घायल लोग हुए हैं।

जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक, सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। कुल सात लोगों की मौत हुई है।

मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें – NEET PG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET-PG परीक्षा टालने की मांग वाली याचिका

- Advertisement -spot_img