Homeन्यूजनेशनल हाईवे-63 पर फंसे विधायक, जोखिम लेकर ट्रैक्टर से पार की सड़क

नेशनल हाईवे-63 पर फंसे विधायक, जोखिम लेकर ट्रैक्टर से पार की सड़क

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bijapur MLA Stranded In Flood: बीजापुर। छत्‍तीगसढ़ में मानसून के एक बार फिर रफ्तार पकड़ने के साथ ही आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होने लगा है।

प्रदेश के बीजापुर जिले में आधी रात हुई झमाझम बारिश के कारण जगदलपुर से भोपालपटनम नेशनल हाइवे 63 के जांगला के पास पानी भरने से मार्ग बंद हो गया।

इसके कारण नेशनल हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

भारी बारिश की वजह से नेशनल हाइवे 63 पर जांगला में सड़क पर पानी भरने से विधायक विक्रम मंडावी भी फंस गये।

कमर से ऊपर तक बहते हुए पानी में विधायक विक्रम मंडावी (Bijapur MLA Stranded In Flood) ने खुद ट्रैक्टर चलाकर सड़क पार किया।

विधायक विक्रम मंडावी को जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होना था।

विधायक मंडावी (Bijapur MLA Stranded In Flood) के मुताबिक उन्हें इसलिए काफी पानी होने के बावजूद जोखिम लेना पड़ा।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर के भाई की मृत्यु मंगलवार को दोपहर बाद हुई।

कुटरू मार्ग में भी बाढ़ जैसे हालात हैं और इस मार्ग से होते हुए अंतिम संस्कार में पहुंचना था।

कुटरू मार्ग पर बहुत ज्यादा पानी भरा होने से जोखिम लेकर सड़क पार करना पड़ रहा है।

वहीं नेशनल हाइवे 63 पर भारी बारिश से आवागमन ठप होने बसों के यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश की वजह से चेरपाल नदी में जलस्‍तर बढ़ने से नैमेड से कुटरू व बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है।

आधी रात को भारी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं और छोटे-बड़े वाहनों के अलावा बसों के पहिये भी थम गए हैं।

खेती-किसानी करने वाले किसान ट्रैक्टर से मदद करने में लगे हैं। भारी बारिश होने से किसानों के खेती से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October