Homeएंटरटेनमेंटअंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़े कोयला कारोबारी पर GST की बड़ी...

अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़े कोयला कारोबारी पर GST की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ रुपये सरेंडर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ankita Lokhande in laws GST raid: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राज्य स्टेट GST (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग ने कोयला कारोबार में बड़े पैमाने पर चल रहे संदिग्ध लेनदेन और कर चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

विभाग की टीम ने शहर के तीन बड़े कोयला कारोबारियों के कुल 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

इनमें से एक कारोबारी, महावीर कोल वाशरी, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल से संबंधित है।

विस्तृत जांच के बाद, इस फर्म ने कर चोरी के मामले में 10 करोड़ रुपये सरेंडर (समर्पित) किए हैं।

Ankita Lokhande, Ankita Lokhande in laws house, Bilaspur GST raid, Mahavir Coal Washery, coal trader GST raid, tax credit manipulation, Chhattisgarh tax evasion, Bilaspur coal trader, GST department, Vicky Jain family business, Bilaspur, Chhattisgarh, Ankita Lokhande Vicky Jain

GST अधिकारियों का बड़ा एक्शन, दो दिन से जारी है जांच

यह कार्रवाई 12 दिसंबर, शुक्रवार की सुबह राज्य जीएसटी आयुक्त मुकेश बंसल के निर्देश पर शुरू हुई।

रायपुर से पहुंची विशेष टीम ने बिलासपुर के तीन प्रमुख कोयला कारोबारियों महावीर कोल वाशरीफिल कोल, और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के दफ्तरों, घरों, प्लांटों और वाशरियों (कोयला धुलाई इकाई) पर छापे मारे।

यह कार्रवाई शनिवार, 13 दिसंबर को भी जारी रही।

अधिकारी इन कंपनियों के सभी वित्तीय लेखा-जोखा, बैंक रिकॉर्ड, खरीद-बिक्री के दस्तावेज और कर भुगतान का बारीकी से विश्लेषण कर रहे हैं।

10 करोड़ रुपये सरेंडर किए

जांच के पहले चरण में ही, महावीर कोल वाशरी से जुड़े लोगों ने कर विभाग के सामने 10 करोड़ रुपये की राशि सरेंडर कर दी।

यह राशि उन पर लगे गंभीर आरोपों और मिले सबूतों के आधार पर है।

अन्य दो फर्मों, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के मामले में जांच अभी चल रही है और नए तथ्य सामने आने की संभावना है।

Ankita Lokhande, Ankita Lokhande in laws house, Bilaspur GST raid, Mahavir Coal Washery, coal trader GST raid, tax credit manipulation, Chhattisgarh tax evasion, Bilaspur coal trader, GST department, Vicky Jain family business, Bilaspur, Chhattisgarh, Ankita Lokhande Vicky Jain

क्या है आरोप? ITC में हेराफेरी का शक

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन कंपनियों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का संदेह है।

आरोप है कि ये कारोबारी कोयला मिक्सिंग और अन्य प्रक्रियाओं के लिए खरीदे गए अन्य पदार्थों (जिन पर GST लगता है) के लिए फर्जी इनवॉइस बनाकर या अतिरंजित दावे करके गैर-कानूनी तरीके से ITC का दावा कर रहे थे।

इस तरह वे अपना देय कर कम दिखा रहे थे और सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान पहुंचा रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, इन कंपनियों के कारोबार के आकार और उनकी वास्तविक आय की तुलना में जीएसटी के रूप में जमा की गई राशि काफी कम थी।

इसी असंगति और संदिग्ध गतिविधियों के कारण ये फर्म लंबे समय से जीएसटी विभाग की डायरेक्ट निगरानी (Direct Surveillance) में थीं।

यह भी पता चला है कि इन कारोबारियों के व्यापारिक संबंध देश के कई अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।

एक प्रमुख चुनौती यह है कि अभी तक खरीदे गए कच्चे माल (कोयला मिक्सिंग वाले पदार्थ) की कागजी मात्रा और भौतिक रूप से मौजूद मात्रा का मिलान (क्वांटिटी मैचिंग) पूरा नहीं हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि इस मिलान के बाद ही कर चोरी के सही और अंतिम आंकड़े स्पष्ट होंगे।

Ankita Lokhande, Ankita Lokhande in laws house, Bilaspur GST raid, Mahavir Coal Washery, coal trader GST raid, tax credit manipulation, Chhattisgarh tax evasion, Bilaspur coal trader, GST department, Vicky Jain family business, Bilaspur, Chhattisgarh, Ankita Lokhande Vicky Jain

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार से जुड़ाव ने बढ़ाई चर्चा

इस पूरे मामले में सुर्खियां इसलिए भी बटोर रहा है क्योंकि महावीर कोल वाशरी का संबंध टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति व्यवसायी विक्की जैन के परिवार से बताया जा रहा है।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अंकिता लोखंडे या विक्की जैन का सीधा तौर पर इस कारोबार या जांच से कोई लेना-देना है।

फिर भी, एक सेलिब्रिटी नाम जुड़ने के कारण यह मामला स्थानीय खबरों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

- Advertisement -spot_img