Rahul Gandhi Controversial Poster: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दो विवादास्पद पोस्टर जारी किए हैं।
इनमें से एक पोस्टर में राहुल गांधी का चेहरा पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरे पोस्टर में उन्हें “आज के समय का मीर जाफर” बताया गया है, जो अंग्रेजों का सहयोगी था।
भाजपा के आरोप: राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ये पोस्टर शेयर करते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दी।
मालवीय ने लिखा, “राहुल गांधी बार-बार पूछते हैं कि भारत ने कितने विमान खोए, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं पूछा कि भारतीय सेना ने कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए या कितने हवाई अड्डों को नष्ट किया।”
दूसरा पोस्टर: राहुल को ‘मीर जाफर’ कहा गया
दूसरे पोस्टर में राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीठ पर सवार दिखाया गया है, जहां वे भारतीय सीमा की ओर देखते हुए पूछ रहे हैं, “हमने कितने विमान खोए?”
इसके जवाब में शहबाज शरीफ कहते हैं, “तेज आवाज में पूछो!”
कौन है मीर जाफर
भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की, जिसे भारतीय इतिहास में “गद्दार” के रूप में याद किया जाता है।
मीर जाफर ने 1757 में प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ देकर नवाब सिराजुद्दौला के साथ विश्वासघात किया था।
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर पर लगाए आरोप
राहुल गांधी ने हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचना दे दी थी, जिससे भारतीय वायुसेना को नुकसान हुआ।
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें जयशंकर को यह कहते हुए दिखाया गया है कि भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी।
हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद ही पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, न कि पहले।
कांग्रेस का जवाब: भाजपा को ‘सिंदूर का सौदागर’ कहा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्हें “सिंदूर का सौदागर” कहा।
उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की, लेकिन भारत सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर विवाद
एयर स्ट्राइक के बाद से ही इस ऑपरेशन को लेकर राजनीतिक बहस चल रही है।
कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि:
- पाकिस्तान को पहले क्यों सूचना दी गई?
- भारत ने कितने विमान खोए?
- अमेरिका ने हस्तक्षेप क्यों किया?
भाजपा ने इन सभी सवालों को “देशद्रोही” बताते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।