Homeन्यूजराहुल गांधी पर BJP का पोस्टर 'वार', पाकिस्तानी सेना प्रमुख और मीर...

राहुल गांधी पर BJP का पोस्टर ‘वार’, पाकिस्तानी सेना प्रमुख और मीर जाफर से की तुलना

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Controversial Poster: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दो विवादास्पद पोस्टर जारी किए हैं।

इनमें से एक पोस्टर में राहुल गांधी का चेहरा पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरे पोस्टर में उन्हें “आज के समय का मीर जाफर” बताया गया है, जो अंग्रेजों का सहयोगी था।

भाजपा के आरोप: राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ये पोस्टर शेयर करते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दी।

मालवीय ने लिखा, “राहुल गांधी बार-बार पूछते हैं कि भारत ने कितने विमान खोए, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं पूछा कि भारतीय सेना ने कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए या कितने हवाई अड्डों को नष्ट किया।”

दूसरा पोस्टर: राहुल को ‘मीर जाफर’ कहा गया

दूसरे पोस्टर में राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीठ पर सवार दिखाया गया है, जहां वे भारतीय सीमा की ओर देखते हुए पूछ रहे हैं, “हमने कितने विमान खोए?”

इसके जवाब में शहबाज शरीफ कहते हैं, “तेज आवाज में पूछो!”

कौन है मीर जाफर

भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की, जिसे भारतीय इतिहास में “गद्दार” के रूप में याद किया जाता है।

मीर जाफर ने 1757 में प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ देकर नवाब सिराजुद्दौला के साथ विश्वासघात किया था।

Rahul Gandhi Poster, Rahul Gandhi Controversial Poster, BJP Poster, Pakistan Army Chief, Pakistan Army, Mir Jafar, Operation Sindoor,
Rahul Gandhi Controversial Poster

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर पर लगाए आरोप

राहुल गांधी ने हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचना दे दी थी, जिससे भारतीय वायुसेना को नुकसान हुआ।

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें जयशंकर को यह कहते हुए दिखाया गया है कि भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी।

हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद ही पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, न कि पहले।

कांग्रेस का जवाब: भाजपा को ‘सिंदूर का सौदागर’ कहा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्हें “सिंदूर का सौदागर” कहा।

उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की, लेकिन भारत सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

ऑपरेशन सिंदूर पर विवाद

एयर स्ट्राइक के बाद से ही इस ऑपरेशन को लेकर राजनीतिक बहस चल रही है।

कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि:

  1. पाकिस्तान को पहले क्यों सूचना दी गई?
  2. भारत ने कितने विमान खोए?
  3. अमेरिका ने हस्तक्षेप क्यों किया?

भाजपा ने इन सभी सवालों को “देशद्रोही” बताते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

- Advertisement -spot_img