Homeन्यूजBJP आज कर सकती है राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा, चर्चा में जॉर्ज...

BJP आज कर सकती है राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा, चर्चा में जॉर्ज कुरियन का नाम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

BJP Candidate For Rajya Sabha: भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की खाली सीट पर नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, बुधवार है।

मध्य प्रदेश से राज्यसभा की इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसे प्रत्याशी बनाती है, इस पर सबकी नजरें जमी हुई हैं।

वैसे तो इस सीट के लिए बीते कई दिनों से कई नाम चर्चा हैं, लेकिन सबकी नजरें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा है कि इस सीट पर प्रत्याशी के चयन में शाह की पसंद का प्रत्याशी हो सकता है।

हालांकि, मध्य प्रदेश में बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता रेस में बने हुए हैं, जबकि राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा यह भी है कि पार्टी किसी दूसरे राज्य के नेता को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेज सकती है।

दरअसल, 21 अगस्त बुधवार नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है।

ऐसे में भाजपा मध्य प्रदेश में राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान थोड़ी देर में कर सकती है।

भाजपा राज्यसभा सीट पर किसे उम्मीदवार बनाएगी इसपर अभी तक संशय बना हुआ है, क्योंकि कई दावेदार सीट पर नजर आ रहे हैं।

एमपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जयभान सिंह पवैया भी रेस में हैं जबकि पूर्व सांसद केपी यादव भी इस सीट के प्रबल दावेदार हैं।

इस बीच खबर है कि भाजपा मंगलवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी किसी स्थानीय की जगह बाहरी नेता को भी राज्यसभा भेज सकती है।

इस चर्चा के बीच केरल से आने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन का नाम तेजी से राजनीतिक फिजा में गूंजने लगा है।

BJP Candidate For Rajya Sabha: जानिए कौन है जॉर्ज कुरियन – 

मूल रूप से केरल के रहने वाले जॉर्ज कुरियन भाजपा में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

जॉर्ज कुरियन को भाजपा के संगठन में एक मजबूत नाम के तौर पर देखा जाता है।

भाजपा के लिए केरल जैसे राज्य में कुरियन ने काफी काम किया है।

1980 के दशक में कोट्टायम के एक छोटे से गांव कनकमारी के रहने वाले जॉर्ज कुरियन ईसाई परिवार से आते हैं।

ईसाई परिवार से आने वाले कुरियन को भाजपा में शामिल होने के कारण काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।

कुरियन भाजपा में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में सदस्यता, युवामोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया है।

मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल होने वाले कुरियन कोर कमेटी के सदस्य और भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष हैं।

इतना ही नहीं, राज्य में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान उन्होंने ट्रांसलेटर के तौर पर भी काम किया है।

BJP Candidate For Rajya Sabha: ये नाम भी चर्चा में – 

कुरियन फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का नाम भी चर्चा में है।

बिट्टू लोकसभा का चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है।

ऐसे में उन्हें भाजपा की तरफ से राज्यसभा भेजा जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा बिट्टू को भी राज्यसभा भेज सकती है।

बता दें कि तमिलनाडु से आने वाले केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन पहले से ही मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं।

ऐसे में अगर भाजपा एक और बाहरी प्रत्याशी को राज्यसभा भेजती है तो फिर इन दोनों में से किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है।

BJP Candidate For Rajya Sabha: सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट – 

राज्यसभा चुनाव के लिए 14 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 21 अगस्त नामांकन का आखिरी दिन है।

ऐसे में भाजपा मंगलवार की रात तक या बुधवार की सुबह तक सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, फिलहाल विधायकों की संख्या के हिसाब से बीजेपी के पास 7 और कांग्रेस के पास तीन राज्यसभा सांसद है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट भी भाजपा को ही मिलेगी क्योंकि संख्याबल इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें –

14 महीने तक किडनैपर के साथ रहा बच्चा, अलग करने पर जोर-जोर से रोने लगा, देखें इमोशनल Video

- Advertisement -spot_img