Homeन्यूजफंदे से लटका मिला BJP महिला नेता का शव, सुसाइड या मर्डर...

फंदे से लटका मिला BJP महिला नेता का शव, सुसाइड या मर्डर में उलझी पुलिस

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Surat BJP Leader Suicide: सूरत। भाजपा की युवा महिला नेता दीपिका पटेल (30 साल) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, दीपिका का शव कमरे में पंखे से लटका मिला, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मामला गुजरात के सूरत के भीमराड इलाके का है और दीपिका के सुसाइड के बाद गुजरात में बवाल मच गया है।

गुजरात पुलिस ने इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को भी सुसाइड के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

वहीं, दीपिका के एक दोस्त के मुताबिक वह तनाव से गुजर रही थी।

दूसरी तरफ, दीपिका के रिश्तेदार ने उसके मर्डर की आशंका जताई है।

सूरत में BJP की महिला नेता का फंदे से लटका मिला शव, आखिरी कॉल कर बोलीं- मैं  आत्महत्या कर रही हूं - samriddhi samachar

Surat BJP Leader Suicide: दोस्त ने बताया- तनाव में थी दीपिका –

स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेता दीपिका की मौत के बाद उनके एक दोस्त के साथ हुए बातचीत का खुलासा किया है।

दोस्त के मुताबिक, भाजपा नेता ने खुद के तनाव से गुजरने की बात स्वीकार की थी।

पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले दीपिका पटेल ने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन खत्म करना चाहती हैं।

इसके तुरंत बाद चिराग, जिन्हें वह अपना भाई मानती थीं, उसके घर पहुंचे।

चिराग ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो दीपिका का शव पंखे से लटका हुआ था।

चिराग तुरंत ही उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या या हत्या? सूरत में BJP की महिला नेता का फंदे से लटका मिला शव,  दोस्त से कही थी ये बात | Surat Suicide or murder BJP woman leader deepika  patel body

Surat BJP Leader Suicide: फांसी से हुई दीपिका की मौत –

बताया जा रहा है कि घटना के समय दीपिका के पति घर से बाहर थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दीपिका की मौत फांसी से हुई।

पुलिस ने उसका मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

Surat BJP Leader Suicide: परिवार जता रहा हत्या की आशंका –

समाजसेवा में काफी समय से सक्रिय दीपिका लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता भी थीं।

उनके परिवारवालों को हमेशा ही उनकी हत्या का डर सताता था।

उनके रिश्तेदार के मुताबिक, ये हत्या भी हो सकती है जिसे सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई हो।

ये खबर भी पढ़ें – ज्योतिर्लिंग पर मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान, BJP ने बताया- भगवान शिव का अपमान

- Advertisement -spot_img