Surat BJP Leader Suicide: सूरत। भाजपा की युवा महिला नेता दीपिका पटेल (30 साल) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, दीपिका का शव कमरे में पंखे से लटका मिला, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामला गुजरात के सूरत के भीमराड इलाके का है और दीपिका के सुसाइड के बाद गुजरात में बवाल मच गया है।
गुजरात पुलिस ने इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को भी सुसाइड के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं, दीपिका के एक दोस्त के मुताबिक वह तनाव से गुजर रही थी।
दूसरी तरफ, दीपिका के रिश्तेदार ने उसके मर्डर की आशंका जताई है।
Surat BJP Leader Suicide: दोस्त ने बताया- तनाव में थी दीपिका –
स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेता दीपिका की मौत के बाद उनके एक दोस्त के साथ हुए बातचीत का खुलासा किया है।
दोस्त के मुताबिक, भाजपा नेता ने खुद के तनाव से गुजरने की बात स्वीकार की थी।
पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले दीपिका पटेल ने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन खत्म करना चाहती हैं।
इसके तुरंत बाद चिराग, जिन्हें वह अपना भाई मानती थीं, उसके घर पहुंचे।
चिराग ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो दीपिका का शव पंखे से लटका हुआ था।
चिराग तुरंत ही उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Surat BJP Leader Suicide: फांसी से हुई दीपिका की मौत –
बताया जा रहा है कि घटना के समय दीपिका के पति घर से बाहर थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दीपिका की मौत फांसी से हुई।
पुलिस ने उसका मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
Surat BJP Leader Suicide: परिवार जता रहा हत्या की आशंका –
समाजसेवा में काफी समय से सक्रिय दीपिका लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता भी थीं।
उनके परिवारवालों को हमेशा ही उनकी हत्या का डर सताता था।
उनके रिश्तेदार के मुताबिक, ये हत्या भी हो सकती है जिसे सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई हो।
ये खबर भी पढ़ें – ज्योतिर्लिंग पर मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान, BJP ने बताया- भगवान शिव का अपमान