Homeन्यूजमाफी मांगने के बाद भी विजय शाह के बंगले पर फेंकी गई...

माफी मांगने के बाद भी विजय शाह के बंगले पर फेंकी गई कालिख, लगे मुर्दाबाद के नारे 

और पढ़ें

Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपा मंत्री को सोमवार शाम ही भोपाल तलब कर लिया गया।

सूत्रों के माने तो मंत्री विजय शाह को काफी कुछ फटकार लगी है जिसके बाद पूरा मामला दिल्ली पहुंच चुका है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फेंकी कालिख

घटना के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात 9:00 बजे के लगभग भोपाल स्थित उनके बंगले पर कालिक फेंकी गई और भारत माता की जय के साथ विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिस देश की बेटी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों से लोहा लिया उसे देश की बेटी के लिए इतना गलत वापसी जनक बयान देना मंत्री विजय शाह के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। वह किसी भी देश की बेटी के लिए इतनी गलत शब्द कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Vijay Shah Colonel Sophia

वही जानकारी के अनुसार पूरा मामला दिल्ली तक पहुंच गया है और विजय शाह को काफी कुछ फटकार भी लगी है।

विजय शाह द्वारा यह बयान महू के राय कुंडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया था जो कि मंगलवार को पूरी तरह से देश भर में वायरल हुआ

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah Colonel Sophia

जिसके बाद विपक्ष की प्रतिक्रिया आने लगी और महू में देर शाम ही पुतला जलाकर विजय शाह का विरोध प्रदर्शन भी किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह भी कहा है कि देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान की सेवा को डरा दिया मंत्री विजय शाह उन्हें है बेहद गलत शब्द बोल रहे हैं और विजय शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस ने पूरे मंत्रिमंडल को ही गिराना शुरू कर दिया है।

Jitu Patwari, DGP Kailash Makwana, Salute to MP-MLA, Salute from policemen, Insult of uniform,
Jitu Patwari

जीतू पटवारी का कहना था कि मंत्रिमंडल के सदस्य का सामूहिक उत्तरदायित्व पूरे मंत्रिमंडल का होता है और विजय शाह को तुरंत बहुत बरखासत कर देना चाहिए।

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah Colonel Sophia

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के ने भी इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी है जिस बयान बाजी के बाद अब बीजेपी किसी प्रकार से कोई बयान देने की स्थिति में नहीं है।

अब देखना होगा कि विजय शाह के ऊपर पार्टी किस प्रकार से एक्शन लेती है।

- Advertisement -spot_img