Morena Patakha Factory Blast: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के दत्तपुरा इलाके में एक घर में जोरदार आवाज के साथ बड़ा धमाका हुआ।
ब्लास्ट के कारण आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और कांच टूट गए।
वहीं, इन मकानों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव काम में जुट गई।
खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मकान में विस्फोट, भरभराकर गिरा –
जानकारी के मुताबिक, मुरैना के इस्लामपुरा में एक मकान में विस्फोट हो गया।
धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह भरभराकर गिर गया।
विस्फोट की चपेट में आसपास के अन्य 3-4 मकान भी आ गए।
बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हैं और रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
घटना शनिवार की रात करीब 12 बजे की है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
Morena Patakha Factory Blast: मलबे में कई के दबे होने की आशंका –
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक महिला को बाहर निकाला है जबकि 3 बच्चों समेत 4 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इलाके में चल रहे रेस्क्यू कार्य के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई रोक दी गई है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मकान में विस्फोट किस वजह से हुआ।
Morena Patakha Factory Blast: विस्फोट के कारण का खुलासा नहीं –
कई चश्मदीदों के मुताबिक, मकान में विस्फोट गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुआ है।
वहीं, कई अन्य का कहना है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसमें पटाखे बनाने और स्टोर करने का काम होता था।
पटाखों में ही आग लगने के कारण विस्फोट हुआ जिससे मकान भरभराकर गिर पड़ा और लोग दब गए।
Morena Patakha Factory Blast: धमाका से कांप गया मोहल्ला, मकानों में आई दरार –
धमाका इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला कांप गया।
लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज था कि लगा जैसे भूकंप आ गया हो।
धमाके के कारण कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं।
पहले भी हो चुके हैं विस्फोट –
इस्लामपुरा में पहले भी आतिशबाजी में विस्फोट होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
इस विस्फोट में आतिशबाजी बनाने वाले लोग न केवल जल गए थे, बल्कि मकान के मलबे में भी दब गए थे।
इसके बाद भी इस्लामपुरा में पटाखे बनाने का काम अवैध रूप से लगातार जारी रहा।
यह भी पढ़ें – IIT रुड़की: कैंटीन के कढ़ाई-कुकर में चूहों की फौज, छात्रों ने मचाया हंगामा