Homeन्यूजब्लास्ट के बाद भरभराकर गिरा मकान, मलबे में कई लोगों के दबे...

ब्लास्ट के बाद भरभराकर गिरा मकान, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Morena Patakha Factory Blast: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के दत्तपुरा इलाके में एक घर में जोरदार आवाज के साथ बड़ा धमाका हुआ।

ब्लास्ट के कारण आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और कांच टूट गए।

वहीं, इन मकानों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव काम में जुट गई।

खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मकान में विस्फोट, भरभराकर गिरा –

Morena Patakha Factory Blast

जानकारी के मुताबिक, मुरैना के इस्लामपुरा में एक मकान में विस्फोट हो गया।

धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह भरभराकर गिर गया।

विस्फोट की चपेट में आसपास के अन्य 3-4 मकान भी आ गए।

बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हैं और रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।

घटना शनिवार की रात करीब 12 बजे की है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

Morena Patakha Factory Blast: मलबे में कई के दबे होने की आशंका –

Morena Patakha Factory Blast

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक महिला को बाहर निकाला है जबकि 3 बच्चों समेत 4 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

इलाके में चल रहे रेस्क्यू कार्य के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई रोक दी गई है।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मकान में विस्फोट किस वजह से हुआ।

Morena Patakha Factory Blast: विस्फोट के कारण का खुलासा नहीं –

Morena Patakha Factory Blast

कई चश्मदीदों के मुताबिक, मकान में विस्फोट गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुआ है।

वहीं, कई अन्य का कहना है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसमें पटाखे बनाने और स्टोर करने का काम होता था।

पटाखों में ही आग लगने के कारण विस्फोट हुआ जिससे मकान भरभराकर गिर पड़ा और लोग दब गए।

Morena Patakha Factory Blast: धमाका से कांप गया मोहल्ला, मकानों में आई दरार –

Morena Patakha Factory Blast

धमाका इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला कांप गया।

लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज था कि लगा जैसे भूकंप आ गया हो।

धमाके के कारण कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं।

पहले भी हो चुके हैं विस्फोट –

इस्लामपुरा में पहले भी आतिशबाजी में विस्फोट होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

इस विस्फोट में आतिशबाजी बनाने वाले लोग न केवल जल गए थे, बल्कि मकान के मलबे में भी दब गए थे।

इसके बाद भी इस्लामपुरा में पटाखे बनाने का काम अवैध रूप से लगातार जारी रहा।

यह भी पढ़ें – IIT रुड़की: कैंटीन के कढ़ाई-कुकर में चूहों की फौज, छात्रों ने मचाया हंगामा

- Advertisement -spot_img