Jabalpur Ordnance Factory Blast: जबलपुर। जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट में दो कर्मचारियों के मरने की बात सामने आई है, लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 10 से ज्यादा कर्मचारियों के घायल होने की खबर है।
सभी घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 201 में हुआ।
मंगलवार की सुबह पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय फायर हो गया।
जिस समय धमाका हुआ उस वक्त बिल्डिंग में लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे जो घायल हुए।
सभी घायलों को निजी अस्पताल (महाकौशल हॉस्पिटल) भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Jabalpur Ordnance Factory Blast: अधिकारी पहुंचे, जांच शुरू –
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के जीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल फैक्ट्री के अधिकारी मीडिया को किसी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
इस बीच कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती घायलों से हालचाल जाना और घटना के बारे में जानकारी ली।
Jabalpur Ordnance Factory Blast: बम फिलिंग के दौरान हुआ धमाका –
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था।
इसी दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक से धमाका हो गया।
यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
हादसे के बाद घायल कर्मचारियों को ओएफके अस्पताल ले जाया गया।
गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया।
धमाका कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
Jabalpur Ordnance Factory Blast: ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया –
धमाके के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के आसपास के 5 किलोमीटर के इलाके में ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया है।
धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
खमरिया के आसपास के इलाके मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों को भी ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी।
यह भी पढ़ें – लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ देगी क्षत्रिय करणी सेना, VIDEO में किया ऐलान