Homeन्यूजJaipur Tanker Blast: अजमेर हाईवे पर तबाही, 8 जिंदा जले, 40 से...

Jaipur Tanker Blast: अजमेर हाईवे पर तबाही, 8 जिंदा जले, 40 से ज्यादा झुलसे, 40 गाड़ियां जलकर खाक

और पढ़ें

Jaipur Tanker Blast: जयपुर में LPG गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से अजमेर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

इस हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

धमाके की वजह से करीब 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

गैस टैंकर में ब्लास्ट, हाईवे पर दिखा तबाही का मंजर

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:44 बजे हुई, जब अजमेर की ओर जा रहा टैंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास यू-टर्न ले रहा था।

इसी दौरान जयपुर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक टैंकर से भिड़ गया।

टक्कर के बाद टैंकर के नोजल टूट गए, जिससे LPG गैस लीक होकर फैल गई।

इसके बाद कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और घटना के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई।

टैंकर के पास चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे पर खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

बस में मौजूद 34 यात्रियों में से कई बुरी तरह झुलस गए।

घटना के बाद इलाकों में दहशत फैल गई और धुएं के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।

30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां राहत कार्य में जुटी।

झुलसे हुए लोगों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया है और स्थानीय लोगों बाहर न निकलने की सलाह दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही मिनटों में वाहनों ने आग पकड़ ली।

घटनास्थल के पास मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई।

गैस की तीव्र गंध के कारण रेस्क्यू टीमों को पीड़ितों तक पहुंचने में कठिनाई हुई।

गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुखांत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के स्थान से 100 मीटर की दूरी पर गेल की पाइपलाइन मौजूद थी।

यदि यह पाइपलाइन आग की चपेट में आ जाती, तो हादसा और भयंकर हो सकता था।

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने ली हादसे की जानकारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर घटना की जानकारी ली और सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की।

प्रशासन ने भांकरोटा क्षेत्र के निवासियों को घरों में रहने की हिदायत दी है।

हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियां और झुलसे हुए लोगों का सामान बिखरा पड़ा है।

हादसे की जांच जारी है और प्रशासन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलासा है।

नोट – यह खबर अपडेट हो रही है।

- Advertisement -spot_img