Jaipur Tanker Blast: जयपुर में LPG गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से अजमेर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
धमाके की वजह से करीब 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई।
गैस टैंकर में ब्लास्ट, हाईवे पर दिखा तबाही का मंजर
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:44 बजे हुई, जब अजमेर की ओर जा रहा टैंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास यू-टर्न ले रहा था।
इसी दौरान जयपुर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक टैंकर से भिड़ गया।
टक्कर के बाद टैंकर के नोजल टूट गए, जिससे LPG गैस लीक होकर फैल गई।
इसके बाद कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और घटना के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई।
टैंकर के पास चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे पर खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।
बस में मौजूद 34 यात्रियों में से कई बुरी तरह झुलस गए।
Jaipur Tanker Blast: अजमेर हाईवे पर तबाही, 8 जिंदा जले, 40 से ज्यादा झुलसे, 40 गाड़ियां जलकर खाक#Jaipur #JaipurNews #jaipuraccident #JaipurFire #jaipurblast #TruckAccident #FireAccident #ajmerroad
अजमेर रोड | CCTVREAD: https://t.co/tt2j8ErfnU pic.twitter.com/Lj7n7M5sVW
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) December 20, 2024
घटना के बाद इलाकों में दहशत फैल गई और धुएं के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां राहत कार्य में जुटी।
झुलसे हुए लोगों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया है और स्थानीय लोगों बाहर न निकलने की सलाह दी है।
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्यवाही करने एवं भविष्य में… pic.twitter.com/qYRv6wSnEF
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही मिनटों में वाहनों ने आग पकड़ ली।
घटनास्थल के पास मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई।
गैस की तीव्र गंध के कारण रेस्क्यू टीमों को पीड़ितों तक पहुंचने में कठिनाई हुई।
गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुखांत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के स्थान से 100 मीटर की दूरी पर गेल की पाइपलाइन मौजूद थी।
यदि यह पाइपलाइन आग की चपेट में आ जाती, तो हादसा और भयंकर हो सकता था।
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने ली हादसे की जानकारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर घटना की जानकारी ली और सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की।
राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों…
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2024
प्रशासन ने भांकरोटा क्षेत्र के निवासियों को घरों में रहने की हिदायत दी है।
हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियां और झुलसे हुए लोगों का सामान बिखरा पड़ा है।
हादसे की जांच जारी है और प्रशासन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलासा है।
नोट – यह खबर अपडेट हो रही है।