Homeन्यूजखेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाओं...

खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Bloody Conflict: शहडोल। शहडोल जिले में दो ग़ज जमीन की खातिर दो पक्षो में खूनी संघर्ष देखने को मिला।

विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा-पीटा गया।

इस हिंसक झड़प में किसी का सर फूटा तो किसी का हाथ टूटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह है मामला –

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के मलमाथर गांव में रहने वाले यादव परिवार व शर्मा परिवार में खेत में पानी सींचने को लेकर विवाद हो गया।

विवाद (Bloody Conflict) इतना ज्यादा बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। दबंगों ने महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा।

यादव परिवार की घायल महिला गोमती यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि खेत में पानी सींचने को लेकर विवाद पर गांव के आशीष शर्मा, राजू शर्मा, दद्दू शर्मा, अंबिका शर्मा ने लाठी-डंडे-गैती आदि से हमला कर दिया।

इस हमले में उनके परिवार के 8 से अधिक लोग चोटिल हुए हैं। इस खूनी जंग में खूब लाठी-डंडे बरसाए गए।

महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस हमले में किसी का सर फूटा तो किसी का हाथ टूटा।

घायल यादव परिवार अपनी फरियाद लेकर जिला मुख्यालय एसपी कार्यालय पहुंचा जहां एसपी ऑफिस की फर्श पर लेटकर घायलों ने अपनी फरियाद सुनाते हुए गांव के दबंगों पर मारपीट (Bloody Conflict) का आरोप लगाया है।

शहडोल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले में डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि गोहपारू के मलमाथर गांव में जमीनी मामले को लेकर शर्मा व यादव परिवार के बीच मारपीट हुई है जिस पर यादव परिवार के लोगों को चोट आई हैं, उनकी शिकायत पर मामले की जांच करा कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -spot_img