Bhopal School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के बाद अब मध्य प्रदेश के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।
सोमवार को राजधानी के 3 स्कूलों सहित एक फोरेसिंक लैब को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
खबर मिलते हैं हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने स्कूलों को खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया।
हालांकि, बाद में ये खबर फर्जी निकली लेकिन इससे लोगों में डर का माहौल है।
पाकिस्तानी एंजेसी ISI के नाम से आया मेल
सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे सेंट मेरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में मेल के माध्यम से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
ये धमकी भरा मेल पाकिस्तानी एंजेसी ISI के नाम से आया था।

मेल में लिखा- बच्चों को बचा सको तो बचा लो
इस मेल में लिखा था- 2.45 पर स्कूल में सीरियल बम ब्लास्ट होंगे। बच्चों को बचा सको तो बचा लो।
धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया था।
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
बम की सूचना का ईमेल मिलने पर पुलिस हरकत में आई और स्कूलों में सघन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने जब जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला।
ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू
इसके बाद पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने की धाराओं में टीटी नगर और गांधीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की और ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

जांच में जुटा साइबर सेल
इस मामले में राज्य साइबर सेल और साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है।
यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल से झूठी सूचना किसने और क्यों दी।
बता दें कि करीब 1 महीने पहले पिपलानी इलाके के एक स्कूल को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
ये खबर भी पढ़ें-