Homeन्यूजभोपाल में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- बच्चों...

भोपाल में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- बच्चों को बचा सको तो बचा लो

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के बाद अब मध्य प्रदेश के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।

सोमवार को राजधानी के 3 स्कूलों सहित एक फोरेसिंक लैब को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

खबर मिलते हैं हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने स्कूलों को खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया।

हालांकि, बाद में ये खबर फर्जी निकली लेकिन इससे लोगों में डर का माहौल है।

पाकिस्तानी एंजेसी ISI के नाम से आया मेल

सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे सेंट मेरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में मेल के माध्यम से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

ये धमकी भरा मेल पाकिस्तानी एंजेसी ISI के नाम से आया था।

bomb-threat-in-bhopal school
bomb-threat-in-bhopal school

मेल में लिखा- बच्चों को बचा सको तो बचा लो

इस मेल में लिखा था- 2.45 पर स्कूल में सीरियल बम ब्लास्ट होंगे। बच्चों को बचा सको तो बचा लो।

धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया था।

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

बम की सूचना का ईमेल मिलने पर पुलिस हरकत में आई और स्कूलों में सघन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

पुलिस ने जब जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला।

ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू

इसके बाद पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने की धाराओं में टीटी नगर और गांधीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की और ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

bomb-threat-in-bhopal school
bomb-threat-in-bhopal school

जांच में जुटा साइबर सेल

इस मामले में राज्य साइबर सेल और साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है।

यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल से झूठी सूचना किसने और क्यों दी।

बता दें कि करीब 1 महीने पहले पिपलानी इलाके के एक स्कूल को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें- 

Mhow Violence: महू हिंसा मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार, भारत की जीत के जश्न में की थी पत्थरबाजी

- Advertisement -spot_img