Taj Mahal Bomb Threat: पिछले काफी वक्त से देश की अलग-अलग इमारतों और हवाई जहाजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को आगरा के ताजमहल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
प्रशासन इस धमकी पर फौरन सक्रिय हो गया और ताजमहल की तलाशी ली जा रही है।
ईमेल पर आई धमकी- 9 बजे फटेगा बम
पर्यटन विभाग को मंगलवार को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है।
धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि ताजमहल में बम लगा है और यह सुबह 9 बजे फटेगा।
धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और ताजमहल परिसर की तलाशी ली जा रही है।
CISF और ASI के जवान कर रहे हैं जांच
धमकी मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर स्मारक के आसपास जांच कराई है। बम स्क्वायड को नहीं बुलाया गया है।
CISF और ASI के जवान पूरे कैंपस की जांच कर रहे हैं।
दोपहर 1 बजे से सर्चिंग चल रही है। पूरे कैंपस में सुरक्षा बल दिख रहे हैं।
इस समय ताजमहल में करीब 1000 टूरिस्ट अंदर हैं। भगदड़ जैसे हालात न हों, इसलिए फोर्स सबको एक साथ निकलने के लिए अनाउंस नहीं कर रही है।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
नहीं पता किसने भेजा ईमेल
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया की धमकी भरा ई-मेल कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है।
लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये ईमेल किसने और कहां से भेजा था
बढ़ाई गई ताज महल की सुरक्षा
वैसे तो ताजमहल के आसपास हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है लेकिन इस धमकी के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
लगातार चेकिंग की जा रही है कि कही किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है।
अधिकारी इस ऐतहासिक स्मारक स्थल पर टूरिस्ट और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इससे पहले भी कई बार धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं।
उस वक्त पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया था।