HomeTrending News"मैं कभी भारत नहीं गई, मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल", राहुल के...

“मैं कभी भारत नहीं गई, मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल”, राहुल के दावे पर बोलीं ब्राजीलियन मॉडल लरिसा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Brazilian Model Larissa Neri: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोटर लिस्ट की कथित गड़बड़ी को लेकर दिखाई गई एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर ने एक नया और विवादास्पद मोड़ ले लिया है।

जिस महिला की तस्वीर राहुल गांधी ने ’22 वोट डालने’ के आरोप में दिखाई थी, वह खुद सामने आई हैं।

उन्होंने इस पूरे मामले को ‘पागलपन’ बताते हुए स्पष्ट किया है कि उनका भारत या उसकी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

ब्राजील से आया जवाब: “मैं तो कभी भारत गई ही नहीं!”

राहुल गांधी के दावों के बाद जिस महिला की पहचान ब्राजीलियन मॉडल लरिसा नेरी के रूप में हुई, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इस वीडियो में लरिसा पुर्तगाली भाषा में बात कर रही हैं। (चौथा खंभा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)

उन्होंने कहा, “दोस्तों, मैं आपको एक मजाक सुनाती हूं। भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर लोग आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत गई ही नहीं।”

Brazilian model, Rahul Gandhi, voter list discrepancy, Haryana elections, Larissa Neri, stock image controversy, Brazilian model video, I did not go to India, Operation Government Steal, Bihar voter list, Matheus Ferrero, Unsplash, Pexels, Indian politics, Congress press conference, 22 votes, photographer account deleted

“मेरी पुरानी तस्वीर का गलत इस्तेमाल”

लरिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है।

उन्होंने समझाया कि वायरल हो रही तस्वीर उनकी लगभग 18-20 साल की उम्र की है, जब वह मॉडलिंग करती थीं।

उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म (जैसे Unsplash या Pexels) से ली गई थी और उनकी इजाजत के बिना इसका गलत इस्तेमाल किया गया है।

लरिसा ने जोर देकर कहा, “मैं अब मॉडल नहीं हूं, मैं एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर हूं। भारत की राजनीति से मेरा कोई संबंध नहीं है। लोगों को ठगने के लिए उन्हें भारतीय बता रहे हैं।”

क्या था राहुल गांधी का आरोप?

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए।

उन्होंने नीली डेनिम जैकेट पहने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि यह एक ब्राजीलियन मॉडल है जिसने हरियाणा की वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों (जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती) से 10 अलग-अलग मतदान केंद्रों पर कुल 22 वोट डाले हैं।

मीडिया के बढ़े सवाल, मॉडल परेशान

इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि लरिसा को भारतीय मीडिया के कई पत्रकारों के फोन और मैसेज आने लगे।

उन्होंने बताया कि एक रिपोर्टर ने तो उन्हें सीधे इंस्टाग्राम पर कॉल करके इंटरव्यू की मांग की, जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया।

लरिसा ने कहा कि उन्हें अपने दूसरे शहर की एक दोस्त से भी यह वायरल तस्वीर मिली, जिससे उन्हें पता चला कि यह मामला कितना बड़ा हो गया है।

Brazilian model, Rahul Gandhi, voter list discrepancy, Haryana elections, Larissa Neri, stock image controversy, Brazilian model video, I did not go to India, Operation Government Steal, Bihar voter list, Matheus Ferrero, Unsplash, Pexels, Indian politics, Congress press conference, 22 votes, photographer account deleted

फोटोग्राफर को भी झेलनी पड़ी मुश्किल

इस तस्वीर के असली फोटोग्राफर मैथ्युस फेरेरो (बेलो होरिजोंटे, ब्राजील) पर भी इस विवाद का असर पड़ा।

ब्राजील की एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों लोगों ने विजिट करना शुरू कर दिया।

कई लोगों ने गलती से उन्हें ही मॉडल समझ लिया और उन्हें अजीबोगरीब संदेश मिलने लगे।

स हद तक कि उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा।

फेरेरो ने कहा, “लोगों ने मेरे अकाउंट हैक करने की कोशिश की। शायद उन्हें समझ नहीं आया कि यह एक फ्री स्टॉक इमेज थी।”

Brazilian model, Rahul Gandhi, voter list discrepancy, Haryana elections, Larissa Neri, stock image controversy, Brazilian model video, I did not go to India, Operation Government Steal, Bihar voter list, Matheus Ferrero, Unsplash, Pexels, Indian politics, Congress press conference, 22 votes, photographer account deleted

तस्वीर का सच: 7 साल पुरानी और 4 लाख बार डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवादित तस्वीर वास्तव में Unsplash और Pexels जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइट्स पर मौजूद है।

इस तस्वीर को पहली बार 2 मार्च, 2017 को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इन वेबसाइट्स पर मॉडल का नाम नहीं दिया गया है, सिर्फ फोटोग्राफर मैथ्युस फेरेरो का क्रेडिट है।

राहुल गांधी की बिहार को लेकर चेतावनी

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा के बाद बिहार को लेकर भी चेतावनी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की तर्ज पर बिहार में भी ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चल रहा है।

उन्होंने बिहार के पांच वोटरों को मंच पर बुलाया, जिन्होंने दावा किया कि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं।

राहुल ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है ताकि लोकतंत्र को निशाना बनाया जा सके।

इस पूरे प्रकरण ने स्टॉक इमेजेज के गलत इस्तेमाल और सोशल मीडिया पर जानकारी की सत्यता की जांच के महत्व को उजागर किया है।

एक तरफ जहां राजनीतिक दल चुनावी प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं।

वहीं इस मामले में एक ब्राजीलियन मॉडल की पुरानी तस्वीर के दुरुपयोग ने विवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें-

इस ब्राजीलियन मॉडल के फोटो वाले प्रोफाइल से 22 बार डाले गए हरियाणा चुनाव में Vote, राहुल का बड़ा दावा

राहुल ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’: हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए, वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम!

- Advertisement -spot_img