Homeन्यूजMP में हुई अनोखी शादी: अस्पताल में सजा मंडप, दूल्हे ने दुल्हन...

MP में हुई अनोखी शादी: अस्पताल में सजा मंडप, दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर लिए 7 फेरे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Wedding In Hospital: 19 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी विवाह। इसमें शाहिद कपूर और अमृता राव लीड रोल में थे।

फिल्म में शादी का एक सीन है जहां दुल्हन बारात आने से पहले जल जाती है और हॉस्पिटल पहुंच जाती है।

इसके बाद फिल्म का हीरो अपनी दुल्हन को लेने हॉस्पिटल जाता है और उससे शादी करता है।

ये तो फिल्मी कहानी थी। मगर मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ऐसा सचमुच हुआ है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामलाा…

शादी से 5 दिन पहले बीमार हुई दुल्हन

दूल्हा आदित्य सिंह और दुल्हन नंदनी सौंलकी की शादी 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) को तय थी।

लेकिन शादी से पांच दिन पहले (24 अप्रैल) नंदनी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि वह ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकतीं। लेकिन दूल्हे ने हार नहीं मानी।

और फिर दुल्हन के परिवार की रजामंदी से अस्पताल में ही शादी करने का फैसला किया।

Unique wedding in MP, wedding in hospital, sick bride, barat in hospital, dilwala dulha, 7 phere, Rajgarh unique wedding,
Unique wedding in MP,

बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा

बुधवार की रात दूल्हा आदित्य पूरे धूम धड़ाके के साथ बैंड-बाजा-बारात लेकर अस्पताल पहुंचा।

इस दौरान अस्पताल में ही खूबसूरत मंडप सजाया गया और वैदिक रीति-रिवाज से शादी की सभी रस्में पूरी की गईं।

Unique wedding in MP, wedding in hospital, sick bride, barat in hospital, dilwala dulha, 7 phere, Rajgarh unique wedding,
Unique wedding in MP,

गोद में उठाकर लिए 7 फेरे

विवाह फिल्म की ही तरह यहां भी दुल्हन चलने की हालत में नहीं थीं।

ऐसे में दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए और मंगलसूत्र पहनाया।

अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

Unique wedding in MP, wedding in hospital, sick bride, barat in hospital, dilwala dulha, 7 phere, Rajgarh unique wedding,
Unique wedding in MP,

“अगर आज नहीं होती शादी, तो 2 साल इंतजार करना पड़ता”

दूल्हे की मां ममता बैस ने बताया कि अगर अक्षय तृतीया के दिन शादी नहीं होती, तो अगले 2 साल तक इंतजार करना पड़ता क्योंकि इसके बाद कोई शुभ मुहूर्त नहीं था।

इसलिए परिवार ने अस्पताल में ही शादी करने का निर्णय लिया।

Unique wedding in MP, wedding in hospital, sick bride, barat in hospital, dilwala dulha, 7 phere, Rajgarh unique wedding,
Unique wedding in MP,

लोगों ने की दूल्हे की तारीफ

इस अनोखी शादी को देखकर लोग हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे के इस प्यार भरे कदम की तारीफ कर रहे हैं।

आखिरकार दूल्हे ने हार नहीं मानी और अपनी दुल्हनिया को ले ही गया।

ये खबर भी पढ़ें-

प्रेमिका ने दूल्हे को मंडप से भगाया और मंदिर में कर ली शादी, फिर भी हुई दुल्हन की विदाई

शादी से पहले दुल्हन की मौत: हल्दी सेरेमनी में किया जमकर डांस, फिर बाथरूम में मिली लाश

- Advertisement -spot_img