Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड ने 25 मार्च को 12th बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए है।
इस साल करीब 86.50 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में पास हुए है।
इस परीक्षा में 12,80,211 लाख में से 11,07,330 छात्रों ने बाजी मारी है।
तीनों संकायों की टॉपर लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।
सबसे सफल कॉमर्स के स्टूडेंट
- बिहार इंटर परीक्षा में इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 633896, कला संकाय के 611365 और कॉमर्स संकाय के 34821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
- विज्ञान के 568330, कला के 505884 और कॉमर्स के 32999 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
- परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक, 94.77% रहा है।
- कला संकाय के इंटर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.75 रहा।
लगातार सातवीं बार सबसे पहले जारी किया रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस बार भी देश में सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट कर दिया गया।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2019 से लगातार यह सातवां वर्ष है जब समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम मार्च माह में जारी किया जा रहा है।
समिति परीक्षाओं के आयोजन से लेकर परीक्षाफल जारी करने तक की प्रक्रिया देश के अन्य परीक्षा बोर्डों की तुलना में पहले पूरी कर रही है, जो आधुनिक तकनीक के माध्यम से परीक्षा प्रणाली में किए गए सुधारों का परिणाम है।
समिति ने नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट प्रोसेसिंग की, जिसे वर्ष 2020 में तैयार किया गया था।
- बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं।
- 27 दिनों में 68 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की बिहार बोर्ड ने की जांच
- परीक्षा खत्म होने के लगभग 40 दिनों बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है।
प्रथम पांच स्थान पर कुल 28 परीक्षार्थी
समिति द्वारा तीनों संकाय में प्रथम पांच स्थासन प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की सूची जारी की गई है।
इसमें प्रथम पांच स्थान पर विज्ञान संकाय में आाठ परीक्षार्थी, कला संकाय में 13 परीक्षार्थी एवं वाणिज्य संकाय में सात परीक्षार्थी हैं।
तीनों संकाय को मिलाकर प्रथम पांच स्थान पर कुल 28 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 18 छात्राएं और 10 छात्र शामिल हैं।
प्रिया जायसवाल बनी स्टेट टॉपर
बिहार बोर्ड के रिजल्ट के अनुसार प्रिया जायसवाल ने पूरे राज्य में (पश्चिम चंपारण) 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया।

वहीं, आकाश कुमार ने (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कला संकाय में संयुक्त रूप से अंकिता कुमार और साकिब साह ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को 473 अंक मिले।
दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
मुजफ्फरपुर की बेटी अनुष्का कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं तीसरे स्थान पर 3 छात्र शामिल हैं। इन्हें 470 अंक प्राप्त हुए।
मधुबनी जिले के आरके कॉलेज की छात्रा सृष्टि कुमारी को कॉमर्स में पूरे बिहार में तीसरा स्थान मिला है।

94.2 प्रतिशत अंक (500 में से 471) लाकर बनी टॉपर सृष्टि कुमारी की सफलता में जिलेभर में खुशी है।
सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
टॉपर्स को सम्मानित करेगा बिहार बोर्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
इसमें उन्हें राशि पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल ई-रीडर दिया जाएगा।
पिछले साल टॉपर्स को जो पुरस्कार राशि दी जाती थी, इस बार उस राशि में दोगुनी वृद्धि की गई है।
अब 12वीं और 10वीं दोनों बोर्ड के टॉपर्स को एक नई और बढ़ी हुई राशि मिलेगी।

विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रिया जायसवाल को अब 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले साल 75,000 रुपये थी।
तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे।
जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे।