Homeन्यूजपद्म सम्मान लेने से इनकार करने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व CM...

पद्म सम्मान लेने से इनकार करने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 साल की उम्र में निधन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: कोलकाता। बंगाल के पूर्व CM और वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को निधन हो गया।

80 साल की उम्र में गुरुवार 8 अगस्त की सुबह 8.20 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

बढ़ती उम्र के साथ ही उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इसकी वजह से उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।

उनके निधन की सूचना सामने आते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर छा गई है।

उनके बेटे सुचेतन भट्टाचार्य और सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

Buddhadeb Bhattacharya passes away

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: 10 साल तक रहे प. बंगाल के सीएम –

बंगाल में वाम मोर्चा के 34 साल के शासन के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य दूसरे और आखिरी वामपंथी मुख्यमंत्री थे।

माकपा नेता भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे।

भट्टाचार्य ने 2015 में सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें – Video: महिला भक्तों ने शिवलिंग को सीमेंट में चुनवाया, वजह जानकर बोलेंगे- शिव-शिव

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: बंगाल की औद्योगिक क्रांति के लिए जाने जाते हैं बुद्धदेव –

बुद्धदेव को पश्चिम बंगाल की औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाता है।

उनके परिवार में उनकी पत्नी मीरा और बेटी सुचेतना हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख –

पद्म भूषण सम्मान लेने से मना करने वाले बुद्धदेव भट्टाचार्य के देहांत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया।

सुवेंदु अधिकारी ने दी श्रद्धांजलि –

बंगाल के पूर्व सीएम के निधन पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://twitter.com/SuvenduWB/status/1821412986470236510

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म –

बुद्धदेव भट्टाचार्य का जन्म 1 मार्च 1944 को उत्तरी कोलकाता में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

उनके दादा कृष्णचंद्र स्मृतितीर्थ वर्तमान बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के रहने वाले थे।

वे संस्कृत स्कॉलर, पुजारी और लेखक भी थे।

उन्होंने पुरोहित दर्पण नाम से एक पुरोहित मैनुअल की रचना की थी जो पश्चिम बंगाल में बंगाली हिंदू पुजारियों के बीच आज भी लोकप्रिय है।

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: सरकारी स्कूल में शिक्षक भी रहे भट्टाचार्य – 

Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharjee Dies At 80

बुद्धदेव के पिता नेपालचंद्र पारिवारिक प्रकाशन सारस्वत लाइब्रेरी से जुड़े थे।

बुद्धदेव भट्टाचार्य की शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के ही शैलेन्द्र सरकार स्कूल से हुई थी।

इसके बाद उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज से बंगाली साहित्य में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की।

इसके बाद वे सरकारी स्कूल में शिक्षक बन गए थे।

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: पद्म भूषण लेने से किया था इनकार – 

Buddhadeb Bhattacharya Death

साल 2022 में बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था।

इस बारे में CPIM महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया था कि बुद्धदेव ने कहा है कि वे पद्म भूषण सम्मान के बारे में कुछ नहीं जानते।

उन्हें किसी ने इसके बारे में नहीं बताया। अगर उन्हें पद्म भूषण सम्मान दिया जा रहा है तो वे इसे अस्वीकार कर रहे हैं।

Buddhadeb Bhattacharya Passed Away: PM मोदी को बताया था खतरनाक – 

Narendra Modi 2014 Lok Sabha Election

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद देश में NDA की सरकार चुनकर आई थी।

गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुना गया था।

लोकसभा चुनाव से पहले ही बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा था कि अगर मोदी पीएम बनते हैं तो ये देश के लिए बहुत खतरनाक होगा।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद निशाने पर हिंदू, मंदिरों पर भी हमले

- Advertisement -spot_img