PM Internship Scheme: नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में पेश कर दिया।
केंद्रीय बजट की घोषणाओं पर विभिन्न दलों के नेता अपने-अपने पार्टी लाइन के हिसाब से रिएक्शन दे रहे हैं।
मोदी सरकार के बजट में एक ऐसा ऐलान भी हुआ है जिससे कांग्रेस पार्टी के नेता काफी खुश है।
बजट में इस ऐलान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि वित्त मंत्री ने तो कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र पढ़ दिया है।
बता दें कि मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट-2024-25 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है।
Copy & Paste Sarkar pic.twitter.com/oDcS9PFcbC
— Congress (@INCIndia) July 23, 2024
इस योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के साथ 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी।
वित्त मंत्री के इस ऐलान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इंटर्नशिप योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई है कि लोकसभा चुनाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव परिणामों के बाद मुख्य विपक्षी दल का घोषणापत्र पढ़ा है।
पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने (PM Internship Scheme) रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ईएलआई) को अपना लिया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रशिक्षु के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है जो कि कांग्रेस के घोषणापत्र में थी।
चिदंबरम ने हमला बोलते हुए कहा कि काश वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती।
I am glad to know that the Hon'ble FM has read the Congress Manifesto LS 2024 after the election results
I am happy she has virtually adopted the Employment-linked incentive (ELI) outlined on page 30 of the Congress Manifesto
I am also happy that she has introduced the…
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 23, 2024
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वित्त मंत्री ने कांग्रेस के न्याय पत्र-2024 से सीख ली है और इसका ‘इंटर्नशिप’ कार्यक्रम स्पष्ट रूप से कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षुता कार्यक्रम पर आधारित है, जिसे ‘पहली नौकरी पक्की’ कहा गया था।
उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क शैली में इसे हेडलाइन (PM Internship Scheme) बनाने के लिए डिज़ाइन किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी डिप्लोमा धारकों और स्नातकों के लिए प्रोग्रामेटिक गारंटी थी, जबकि सरकार की योजना में मनमाने ढंग से लक्ष्य (1 करोड़ इंटर्नशिप) रख दिया गया है।
Besides Pehli Naukri Pakki and the abolition of the Angel Tax, another idea that the Finance Minister has adopted from the INC’s Nyay Patra 2024 are the Employment-linked Incentives (ELIs). However, the ELIs announced in the Budget raise questions about their effectiveness.
The… pic.twitter.com/9ZKl9d6NGn
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 23, 2024
बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में डिप्लोमा एवं डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया था।
इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 10 साल के इनकार के बाद स्वीकार किया है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।