Bulldozer On Congress Leader Bungalow: छतरपुर। छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव केस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सख्ती के बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी कार्रवाई के तहत 22 अगस्त, गुरुवार को पुलिस ने पथराव करने के मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के अवैध रूप से 20 हजार वर्ग फीट में बने आलीशान महलनुमा बंगले पर बुलडोजर चलवा दिया।
इस दौरान बंगले के अंदर खड़ी फॉर्च्यूनर समेत तीन कारों को जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि इन कारों पर भी जेसीबी चढ़ा दी गई और उन्हें कुचल दिया गया।
यह भी पढ़ें – MP पुलिस के नाम पर हो रहा बड़ा Cyber Fraud, App डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक
Bulldozer On Congress Leader Bungalow: कार्रवाई देखने उमड़ पड़ी भीड़ –
इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था।
मुख्य आरोपी के महलनुमा घर पर होने वाली बुलडोजर की कार्रवाई को देखने के लिए शहर भर के लोग जमा हो गए थे।
परिवार समेत फरार है आरोपी –
पुलिस सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी पूर्व सदर हाजी शहजाद अली परिवार समेत फरार हो गया है।
मामले में स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग इलाके से 10-12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Bulldozer On Congress Leader Bungalow: यह है मामला –
दरअसल, 21 अगस्त बुधवार को मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज लोग ज्ञापन सौंपने थाने पहुंचे थे।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया और धीरे-धीरे बातचीत बहस और उग्रता में बदल गई।
यह भी पढ़ें – अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने 3 राज्यों में चल रहे मॉड्यूल का किया पर्दाफाश
थाने पर ही कर दिया था पथराव –
पुलिसिया रवैये से नाराज लोगों ने थाने व पुलिसबल पर पथराव शुरू कर दिया।
इस पथराव में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पथराव में घायल हुए टीआई की हालत गंभीर है, जिनका ICU में इलाज चल रहा है।
Bulldozer On Congress Leader Bungalow: सीएम ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश –
इस घटना की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए।
सीएम के निर्देश के बाद छतरपुर पुलिस-प्रशासन उपद्रवियों को चिन्हांकित करने में जुट गया है।
और भी घरों पर चल सकते हैं बुलडोजर –
बताया जा रहा है कि उपद्रव व पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान हो जाने के बाद अन्य आरोपी उपद्रवियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Pakistani Flag In Ratlam School: बच्चों के हाथ में पाकिस्तान झंडा देख भड़के ABVP कार्यकर्ता