Homeन्यूजडिवाइडर से टकराई प्रयागराज से सूरत जा रही बेकाबू बस, 2 की...

डिवाइडर से टकराई प्रयागराज से सूरत जा रही बेकाबू बस, 2 की मौत और कई घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Rewa Bus Accident: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे समान थाना क्षेत्र में यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके से फरार हो गए।

हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।

Rewa Bus Accident: बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई बस –

Rewa Bus Accident

बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज से गुजरात के अहमदाबाद जा रही यात्री बस (AR20C0928) बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।

इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 यात्री घायल हो गए।

घायल यात्रियों को इलाज के लिए रीवा के ही संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया है।

Rewa Bus Accident: घायलों की हालत स्थिर –

Rewa Bus Accident

जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य को अंजाम दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे का शिकार हुई बस से शवों का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rewa Bus Accident: फरार ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश में जुटी पुलिस –

Rewa Bus Accident

पु्लिस हादसे के बाद फरार बस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश कर रही है।

इसके साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने बस मालिक से संपर्क कर बुकिंग पेपर मंगवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें – 79 रुपये की फेयरनेस क्रीम ने गोरा नहीं किया तो कोर्ट ने लगा दिया 15 लाख रुपये का जुर्माना

- Advertisement -spot_img