Rewa Bus Accident: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे समान थाना क्षेत्र में यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके से फरार हो गए।
हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
Rewa Bus Accident: बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई बस –
बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज से गुजरात के अहमदाबाद जा रही यात्री बस (AR20C0928) बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।
इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 यात्री घायल हो गए।
घायल यात्रियों को इलाज के लिए रीवा के ही संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया है।
Rewa Bus Accident: घायलों की हालत स्थिर –
जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य को अंजाम दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे का शिकार हुई बस से शवों का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Rewa Bus Accident: फरार ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश में जुटी पुलिस –
पु्लिस हादसे के बाद फरार बस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश कर रही है।
इसके साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने बस मालिक से संपर्क कर बुकिंग पेपर मंगवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – 79 रुपये की फेयरनेस क्रीम ने गोरा नहीं किया तो कोर्ट ने लगा दिया 15 लाख रुपये का जुर्माना