Homeन्यूजदिल्ली से इंदौर जा रही बस बलटी, एक बच्ची की मौत और...

दिल्ली से इंदौर जा रही बस बलटी, एक बच्ची की मौत और 20 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Susner Bus Accident: आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर में बुधवार को एक सड़क हादसे में 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

हादसे में गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे का शिकार हुई बस तेज रफ्तार में थी और दिल्ली से इंदौर जा रही थी।

Susner Bus Accident: बच्ची की मौके पर ही हुई मौत –

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 6 बजे सुसनेर में ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया, जिससे बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।

बस में करीब 30 लोग सवार थे जिसमें से एक 6 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में 20 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इन गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Susner Bus Accident: ड्राइवर को आया नींद का झोंका और हो गया हादसा – 

Susner Bus Accident

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी सुसनेर अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

चश्मदीदों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और इसी वजह से हादसे का शिकार हुई।

इसके साथ ही ड्राइवर को नींद का झोंका आने की बात भी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताई जा रही है।

पुलिस ने मर्द कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – DFO सुसाइड केसः हाइपरटेंशन के थे शिकार, परिवार से कहते थे- नौकरी से इस्तीफा दे दूंगा

- Advertisement -spot_img