Lucknow-Agra Expressway: उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी।
इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 18 यात्रियों की मौत हुई है जबकि 19 घायल बताए जा रहा हैं। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।
उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने जानकारी दी है कि बस में लगभग 57 यात्री सवार थे। सभी को दिल्ली जाना था।
18 की मौत हुई है। 20 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है।
6 घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार सुबह 5:30 बजे हादसा हुआ जिसमें एक बच्चे की भी मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी और चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतकों में दो की पहचान –
दीपक कुमार (27 वर्ष) पिता लाखन लाल (निवासी शिवहर, बिहार)
शिवदयाल पंडित (28 वर्ष) पिता कामेश्वर (निवासी शिवहर, बिहार)
उन्नाव हादसे के घायलों की सूची –
दिलशाद, निवासी मोदीपुरम, मेरठ
साहिल, निवासी मोदीपुरम, मेरठ
फुममामन, निवासी नबी करीम दिल्ली
सलीम निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार
चांदनी, निवासी अदनपुरा दिल्ली
शबाना, निवासी अजनपुरा दिल्ली
सनामा, निवासी अजनपुरा दिल्ली
मोहम्मद सद्दाम, निवासी शिवहर, बिहार
रजनीश कुमार, निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार
राज निवास प्रसाद, निवासी सीतामढ़ी, बिहार
लाल बाबू दास, निवासी हिरोता शिवहर, बिहार
रामप्रवेश कुमार, निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार
भारत भूषण कुमार, निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार
मोहम्मद शकील, निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
तौफीक, निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
मुन्नी खातून, निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
उरसेद, निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली
नीतू, निवासी मनहरा शिवहर, बिहार
संतोष कुमार, निवासी पिपराही शिवहर, बिहार
(सूची अब तक की जानकारी के अनुसार)