Kullu Bus Accident: कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ।
आनी उपमंडल के श्वाड में शकलेड़ के पास 42 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
साथ ही हादसे में कई अन्य लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है जबकि 39 घायल हुए हैं।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
घायलों को कड़ी मशक्कत से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
#WATCH | Himachal Pradesh | Three people died and 39 were injured after a bus carrying passengers plunged into a gorge in the Ani area of Kullu early morning today pic.twitter.com/VMa6sZfPJm
— ANI (@ANI) December 10, 2024
Kullu Bus Accident: नीचे गिरते ही उड़ गए बस के परखच्चे –
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड में शकलेड़ के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में 42 लोग सवार थे जो करसोग से आनी आ रहे थे।
इस भीषण सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और कई घायल मुसाफिर बस के आसपास गिरे-पड़े नजर आए।
पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। बाद में पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची।
Kullu Bus Accident: बस के ड्राइवर ने खो दिया था कंट्रोल –
चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले जोरदार आवाज सुनी, जिसके बाद देखा कि खाई में बस गिर गई है।
बस के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं।
बताया जा रहा है कि जैसे ही बस श्वाड के पास पहुंची, तो ड्राइवर का बस पर कंट्रोल नहीं रहा और यह सड़क से करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
बस के नीचे गिरते ही परखच्चे उड़ गए और इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है।
Kullu Bus Accident: घायलों को 5-5 हजार और मृतकों के परिवार को 25 हजार की फौरी राहत –
घायलों को आनी अस्पताल लाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया जा रहा है।
घायलों को 5-5 हजार रुपये और मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें – एक्सपायरी पनीर की सब्जी खाने से तीसरी क्लास की बच्ची की मौत, 35 बीमार और 9 ICU में