Homeन्यूजकुल्लू में 30 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में...

कुल्लू में 30 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, ड्राइवर समेत 3 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Kullu Bus Accident: कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ।

आनी उपमंडल के श्वाड में शकलेड़ के पास 42 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

साथ ही हादसे में कई अन्य लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है जबकि 39 घायल हुए हैं।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

घायलों को कड़ी मशक्कत से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

Kullu Bus Accident: नीचे गिरते ही उड़ गए बस के परखच्चे – 

Kullu Bus Accident

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड में शकलेड़ के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई।

बताया जा रहा है कि बस में 42 लोग सवार थे जो करसोग से आनी आ रहे थे।

इस भीषण सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और कई घायल मुसाफिर बस के आसपास गिरे-पड़े नजर आए।

पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। बाद में पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची।

Kullu Bus Accident: बस के ड्राइवर ने खो दिया था कंट्रोल – 

Kullu Bus Accident

चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले जोरदार आवाज सुनी, जिसके बाद देखा कि खाई में बस गिर गई है।

बस के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं।

बताया जा रहा है कि जैसे ही बस श्वाड के पास पहुंची, तो ड्राइवर का बस पर कंट्रोल नहीं रहा और यह सड़क से करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बस के नीचे गिरते ही परखच्चे उड़ गए और इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है।

Kullu Bus Accident: घायलों को 5-5 हजार और मृतकों के परिवार को 25 हजार की फौरी राहत – 

घायलों को आनी अस्पताल लाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया जा रहा है।

घायलों को 5-5 हजार रुपये और मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें – एक्सपायरी पनीर की सब्जी खाने से तीसरी क्लास की बच्ची की मौत, 35 बीमार और 9 ICU में

- Advertisement -spot_img