Homeन्यूजअयोध्या दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 घायल

अयोध्या दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Chhindwara Bus Accident: छिंदवाड़ा। अयोध्या में राम मंदिर और राम लला के दर्शन कर वापस छिंदवाड़ा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।

इस सड़क हादसे में 15 यात्री घायल हो गए जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, चौरई स्थित सोयाबीन प्लांट के नजदीक बस हादसे का शिकार हुई और पलट गई।

हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम प्रभात मिश्रा, एसडीओपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे।

इसके अलावा एसपी अजय पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Chhindwara Bus Accident

Chhindwara Bus Accident: ट्रॉले के कारण हुआ हादसा – 

चश्मदीदों की मानें तो गलत तरीके से आ रहे एक ट्रॉले के कारण श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हुई।

इनमें से चार घायलों की हालत गंभीर है।

अयोध्या से वापस लौट रही बस जब केंद्रीय विद्यालय के पास से निकली तो सामने से आ रहे ट्रॉले ने गलत तरीके से कट मारा।

इस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई।

Chhindwara Bus Accident: 27 नवंबर को निकले थे श्रद्धालु – 

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या के दर्शन के लिए निकले थे।

एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक, नागपुर नाका व्यापारी मंडल के श्रद्धालुओं से भरी बस राहुल बस की है।

ये खबर भी पढ़ें – डॉक्टरों की लापरवाही बनी दर्द की वजह, महिला के पेट से निकला ‘मॉस्किटो आर्टरी फोर्सेप’

- Advertisement -spot_img